नोएडा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में भी प्रतिभाग कर रहा है। नोएडा शहर को और भी अधिक स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे है।विदित है कि 1 जुलाई 2022 से सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबन्धित करने के आदेश प्रदत्त हैं, जिसका शत-प्रतिशत अनुपालन नोएडा में किये जाने हेतु तथा नोएडा में प्लास्टिक के उपयोग को नियंत्रित करने हेतु नोएडा प्राधिकरण द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए नोएडा में निरंतर अभियान चलाये जाते हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों पर नियमानुसार आर्थिक दण्ड भी अधिरोपित किया जाता है।
इसी क्रम में आज दिनांक 23 मई 2025 को इंदु प्रकाश सिंह (जन स्वा०) एवं गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०-।) के नेतृत्व में ग्राम-ममूरा, वाजिदपुर एवं सेक्टर-63 में एन्टी प्लास्टिक ड्राईव चलायी गयी, जिसमें सभी लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से तकरीबन 1000 किग्रा० प्लास्टिक जब्त की गयी, जिसमें मैसर्स अग्रवाल एंटरप्राईजेज से 200 किग्रा० प्लास्टिक, मैसर्स बालाजी स्टेशनरी से 500 किग्रा० प्लास्टिक और अन्य दुकानदारों से लगभग 300 किग्रा० प्लास्टिक जब्त की गयी। साथ ही साथ समस्त दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि नौएडा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर आर्थिक दण्ड का प्रावधान है। बाजार में सभी नौएडा वासियों से अनुरोध किया कि जब भी बाजार जाएं तो कपडे का थैला साथ लेकर जाएं एवं नौएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में नौएडा प्राधिकरण की सहायता करें।
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण से जगपाल सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वा०-१) एवं मैसर्स गाईडेड फॉर्च्यून समिति (NGO) के सदस्य उपस्थित रहे।
13.05.2025 को 35 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त
14.05.2025 को 70 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त
15.05.2025 को 50 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त
16.05.2025 को 46 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त
17.05.2025 को 50 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त
18.05.2025 को 250 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त
19.05.2025 को 500 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त
20.05.2025 को 600 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त
21.05.2025 को 1200 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त
23.05.2025 को 1000 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त
प्राधिकरण द्वारा विगत 10 दिनों में नौएडा के विभिन्न मार्केटों एवं वेंडर जोन से लगभग 3800 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त की गयी है।