Noida : नोएडा प्राधिकरण ने 09 अक्टूबर 2025 को विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर कर्मचारियों के लिए विशेष निःशुल्क आँखों की जाँच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर सेक्टर-93 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम और सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित किया गया। शिविर में विशेष रूप से प्राधिकरण के स्वच्छता कर्मियों सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। इस शिविर का संचालन M/s Visual Eyez India द्वारा किया गया, जिन्होंने कर्मचारियों की आँखों की जाँच के साथ-साथ आवश्यक उपचार भी शिविर में ही किया।
शिविर के दौरान डॉक्टरों की टीम ने कर्मचारियों को आँखों की देखभाल और विभिन्न बिमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी। कर्मचारियों को न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी गई, बल्कि उनके बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता की आँखों की देखभाल के लिए भी जागरूक किया गया। शिविर में लगभग 1000 कर्मचारियों की आँखों की जाँच की गई और आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारियों को चश्मे भी उपलब्ध कराए गए।
इस आयोजन का शुभारम्भ नौएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकश एम० ने किया। कार्यक्रम में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी जैसे एस.पी. सिंह, ए.के. अरोड़ा, इन्दु प्रकाश, गौरव बंसल, आर.के. शर्मा और एनजीओ मैसर्स गाइडेड फॉरचून समिति की टीम भी मौजूद रही। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इस अवसर पर कर्मचारियों को आँखों और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और नियमित देखभाल करने की सलाह दी।
यह शिविर न केवल कर्मचारियों के स्वास्थ्य में सुधार लाने का प्रयास था, बल्कि उनके परिवारों को भी स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करने का माध्यम साबित हुआ। इससे कर्मचारियों में स्वास्थ्य और कार्यक्षमता बढ़ाने का सकारात्मक संदेश गया।