नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण और कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 500 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। यह कार्रवाई भंगेल बेगमपुर, सुथियाना सेक्टर-143 और सोरखा जाहिदाबाद क्षेत्रों में की गई, जहां प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था। कार्रवाई के दौरान तीन अलग-अलग टीमों ने बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्का विरोध भी देखने को मिला।
प्राधिकरण के अनुसार पहली टीम ने वर्क सर्किल-8 के नेतृत्व में ग्राम भंगेल बेगमपुर के खसरा संख्या-58 में कार्रवाई की। यहां करीब 2000 वर्गमीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह जमीन पूरी तरह से प्राधिकरण की अर्जित भूमि थी, जिस पर अवैध निर्माण किया गया था।
दूसरी टीम ग्राम सुथियाना, सेक्टर-143 के डूब क्षेत्र में पहुंची। इस क्षेत्र में प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा किया गया था। कार्रवाई के दौरान करीब 75,000 वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया, जो इस अभियान का सबसे बड़ा हिस्सा रहा।
तीसरी टीम ने सोरखा जाहिदाबाद के डूब क्षेत्र में कार्रवाई की। यहां लगभग 6,000 वर्गमीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इन तीनों स्थानों की कुल बाजार अनुमानित कीमत 500 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024-25 में कुल 2,15,912 वर्गमीटर भूमि, वर्ष 2025-26 में अब तक 23,93,158 वर्गमीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इन जमीनों की कुल बाजार अनुमानित कीमत करीब 2,745 करोड़ रुपये है। इस दौरान विभिन्न पुलिस थानों में लगभग 25 एफआईआर भी दर्ज कराई गई हैं।
वर्तमान में नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 174 अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ 527 नोटिस जारी किए जा चुके हैं। प्राधिकरण ने टीमों का गठन कर आगे भी बड़े स्तर पर अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की योजना बनाई है। अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में शहर में और भी व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।