उत्तर प्रदेश के चर्चित कोडीन कफ सिरप मामले पर अब यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी का बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भाजपा सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस है और इस मामले में शामिल किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पुलिस लगातार धरपकड़ में जुटी है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि- चाहे दिल्ली में भाजपा की सरकार हो या यूपी में, नीति हमेशा अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की होती है। कोडीन कफ सिरप मामले में भी यही नीति लागू है। उन्होंने कहा कि- “जांच जारी है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।”
इस मामले पर उत्तर प्रदेश की राजनीति में जुबानी जंग भी जोर पकड़ चुकी है। शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि- “कोडीन मामले में पकड़े गए माफियाओं के तार सपा से जुड़े हैं।” सीएम योगी ने दावा किया कि हर बड़ा माफिया किसी न किसी रूप से समाजवादी पार्टी से जुड़ा रहा है और जांच के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा।
सीएम योगी के आरोपों के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शायराना अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने कहा- “जब खुद फँस जाओ तो दूसरे पर इल्ज़ाम लगाओ, ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ.” अखिलेश ने कोडीन विवाद पर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए इसे सरकार की नाकामी बताया।
शीतकालीन सत्र के पहले दिन सपा विधायकों ने कोडीन कफ सिरप केस को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। किसी ने पोस्टर पहनकर विरोध जताया, तो कोई इसे “जादुई सिरप” कहकर सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाता दिखा। सपा का कहना है कि योगी सरकार इस मामले में सच्चाई छुपा रही है और अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही।
कफ सिरप विवाद अब पूरी तरह राजनीतिक रंग ले चुका है। जहां भाजपा इसे सपा से जुड़ा माफिया नेटवर्क बता रही है, वहीं सपा इसे सरकारी नाकामी और राजनीतिक बदला करार दे रही है। हालांकि, यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी के ताज़ा बयान से यह साफ है कि सरकार इस मामले पर सख्त रुख बनाए हुए है और दोषियों पर कार्रवाई जारी है।