1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Government transfers : यूपी में नौ पीसीएस अफसरों के तबादले.अरविंद मिश्रा बने AD सूचना विभाग

UP Government transfers : यूपी में नौ पीसीएस अफसरों के तबादले.अरविंद मिश्रा बने AD सूचना विभाग

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 9 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। अरविंद कुमार मिश्रा को अपर सूचना निदेशक बनाया गया है जबकि गरिमा स्वरूप को विशेष कार्य अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग नियुक्त किया गया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP Government transfers : यूपी में नौ पीसीएस अफसरों के तबादले.अरविंद मिश्रा बने AD सूचना विभाग

लखनऊ  : उत्तर प्रदेश शासन ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 9 पीसीएस अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इस क्रम में अरविन्द कुमार मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी (CDO) फर्रुखाबाद को अपर निदेशक सूचना विभाग नियुक्त किया गया है। इसी तरह विनोद कुमार गौड़ को फर्रूखाबाद का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। वह अभी तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव के पद पर कार्यरत थे।

डा. अलका वर्मा को निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया है। जो प्रतीक्षारत स्थिति में थीं | इसके अतिरिक्त गौरव रंजन श्रीवास्तव जो वर्तमान में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) बहराइच हैं उन्हें उप सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज बनाया गया है।

अमित कुमार को अब अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), बहराइच बनाया गया है। जो अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) लखनऊ के पद पर थे, वहीं महेन्द्र पाल सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) औरैया को अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) लखनऊ के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

अविनाश चन्द्र मौर्य को अब अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) औरैया नियुक्त किया गया है। जो उप निदेशक, मंडी परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पद पर कार्यरत थे, साथ ही नरेंद्र सिंह उपजिलाधिकारी मुरादाबाद को उप निदेशक मंडी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।

जबकि गरिमा स्वरूप को विशेष कार्य अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग नियुक्त किया गया है। वह अभी तक बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थीं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...