लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 17 प्रमुख शहरी क्षेत्रों के कायाकल्प के लिए 1.29 लाख करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। यह विकास कार्य वर्ष 2026 से 2031 तक चरणबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे। योजना के अंतर्गत शहरों को आधुनिक, स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल बनाया जाएगा।
इस योजना में 27,500 करोड़ रुपये की लागत से स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाएगा ताकि शहरी बाढ़ की समस्या को रोका जा सके और जल प्रबंधन को सुदृढ़ किया जा सके। वहीं, सीवरेज और सेप्टेज प्रबंधन के लिए 15,000 करोड़ रुपये की परियोजना चलाई जाएगी।
शहरी ढांचे के संचालन एवं रखरखाव के लिए 5,387 करोड़ रुपये और पेयजल आपूर्ति के लिए 9,900 करोड़ रुपये जबकि रखरखाव हेतु 8,286 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा, 50,000 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड रोड नेटवर्क और ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने की दिशा में कार्य किया जाएगा। यह योजना यूपी के शहरों को स्मार्ट और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।