1. हिन्दी समाचार
  2. कानपुर
  3. Kanpur : कानपुर देहात के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर

Kanpur : कानपुर देहात के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर

Kanpur : कानपुर देहात के रसूलाबाद स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही से मरीज घंटों बिना इलाज भटक रहे हैं।अस्पताल में न तो समय पर OPD खुलती है और न ही साफ-सफाई व बेड की स्थिति संतोषजनक है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए.के. सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Kanpur : कानपुर देहात के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर

कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति इन दिनों बेहद चिंताजनक बनी हुई है। मरीजों और ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

 सरकारी नियमों के तहत OPD सुबह 8 बजे से शुरू होनी चाहिए, लेकिन अस्पताल में 8:30 बजे से लेकर 10 बजे तक कोई डॉक्टर मौजूद नहीं होता। मरीज घंटों इंतजार करते रहते हैं, न तो पर्चा काटने वाला स्टाफ मिलता है और न ही चिकित्सक। ग्रामीणों का कहना है कि वे 20–25 किलोमीटर दूर से इलाज कराने आते हैं, लेकिन समय पर डॉक्टर न मिलने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासतौर से इन दिनों वायरल फीवर के मामलों में वृद्धि के बावजूद अस्पताल की उदासीनता से मरीजों की हालत और बिगड़ रही है।

लोगों का आरोप है कि अधीक्षक डॉक्टर अमित अस्पताल परिसर में आवास होने के बावजूद समय पर अस्पताल नहीं आते। वहीं अस्पताल की साफ-सफाई और मरीजों के बेड की स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है।

इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ए.के. सिंह से बात की गई, तो उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...