1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida: नोएडा के प्रमुख मार्गों पर सफाई में लापरवाही, प्राधिकरण ने दिए कड़े निर्देश — दो एजेंसियों पर नोटिस और अधिकारियों के वेतन पर रोक

Noida: नोएडा के प्रमुख मार्गों पर सफाई में लापरवाही, प्राधिकरण ने दिए कड़े निर्देश — दो एजेंसियों पर नोटिस और अधिकारियों के वेतन पर रोक

नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने डीएससी रोड, एमपी-1, एफएनजी मार्ग सहित कई इलाकों का निरीक्षण किया। सफाई में लापरवाही पाए जाने पर एजेंसियों को नोटिस और अधिकारियों का वेतन रोका गया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida: नोएडा के प्रमुख मार्गों पर सफाई में लापरवाही, प्राधिकरण ने दिए कड़े निर्देश — दो एजेंसियों पर नोटिस और अधिकारियों के वेतन पर रोक

नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एस.के.) द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों एवं क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसमें डीएससी मार्ग, एमपी-1, एमपी-2, एफएनजी मार्ग, भगेल एलिवेटेड रोड एवं सेक्टर-145 का निरीक्षण शामिल था। इस निरीक्षण में जन स्वास्थ्य, सिविल और परियोजना अभियंताओं की टीम भी मौजूद रही।

खुदाई के बाद मिट्टी छोड़ी गई, नेटवर्क एजेंसियों को दिए सख्त निर्देश

डीएससी मार्ग पर निरीक्षण के दौरान देखा गया कि जियो, एयरटेल जैसी नेटवर्क एजेंसियों द्वारा खुदाई के बाद मिट्टी और मलबा हटाया नहीं गया। इसके चलते तुरंत खुदाई कार्य रोकने और स्थान को समतल करने के निर्देश दिए गए।

गंदगी और कूड़े के ढेर मिलने पर एजेंसियों को नोटिस और जुर्माना

एमपी-1 मार्ग और धर्मपाल सतपाल मार्ग पर भारी गंदगी, कूड़ा और सी एंड डी वेस्ट मिलने पर मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसी ‘लायन सर्विसेज लिमिटेड’ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही ₹1 लाख का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

एफएनजी मार्ग पर गंदगी, अधिकारियों के वेतन पर कार्रवाई

एफएनजी मार्ग के निरीक्षण में भारी गंदगी और सफाई में लापरवाही पाए जाने पर एजेंसी ‘न्यू मॉडर्न इंटरप्राइजेज’ को नोटिस दिया गया। साथ ही सहायक परियोजना अभियंता श्री सुशील कुमार का 1 माह का वेतन और अवर अभियंता श्री विकास शर्मा का 7 दिन का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए।

जल भराव से निपटने की तैयारी, पाईप और नालियों की सफाई के आदेश

वर्षा ऋतु को देखते हुए सभी मुख्य मार्गों पर पानी निकासी पाइपों की तत्काल सफाई कराने का निर्देश भी दिया गया। सेक्टर-93, 93A, 93B और सेक्टर-62 में केसी ड्रेन की सिल्ट और गंदगी हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

एलिवेटेड रोड और आबादी भूखंडों का निरीक्षण

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्माणाधीन भगेल एलिवेटेड रोड का भी निरीक्षण किया। 30 मई 2025 तक स्लैब कास्टिंग और बिटुमिन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सेक्टर-145 स्थित 5 प्रतिशत आबादी भूखंडों का भी दौरा किया गया, जहां जल विभाग द्वारा पाइप बिछाने का कार्य चल रहा था। वर्क सर्किल-10 को शीघ्र सिविल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...