1. हिन्दी समाचार
  2. हाथरस
  3. Hathras : नवोदय विद्यालय के छात्रों ने खराब खाने और अव्यवस्थाओं को लेकर किया सड़क जाम, हाईवे पर दिया धरना

Hathras : नवोदय विद्यालय के छात्रों ने खराब खाने और अव्यवस्थाओं को लेकर किया सड़क जाम, हाईवे पर दिया धरना

Hathras : हाथरस में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने खराब भोजन और अव्यवस्थाओं के खिलाफ हाईवे जाम कर दिया। छात्र सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और सुधार की मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शन से हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ और प्रशासन में हड़कंप मच गया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Hathras : नवोदय विद्यालय के छात्रों ने खराब खाने और अव्यवस्थाओं को लेकर किया सड़क जाम, हाईवे पर दिया धरना

हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, सोमवार सुबह जब जवाहर नवोदय विद्यालय अगसोली के सैकड़ों छात्रों ने खराब भोजन और विद्यालय में फैली अन्य अव्यवस्थाओं के विरोध में कासगंज रोड स्थित हाईवे को जाम कर दिया। छात्र सड़क पर बैठकर धरने पर अड़ गए और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

जानकारी के अनुसार, यह प्रदर्शन सुबह करीब 9 बजे शुरू हुआ, जब विद्यालय में वर्षों से चली आ रही अव्यवस्थाओं और खराब भोजन से परेशान छात्र सड़क पर उतर आए। छात्रों का कहना है कि उन्हें विद्यालय में गुणवत्ताहीन खाना दिया जा रहा है, जिससे उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है। इसके अलावा विद्यालय की अन्य मूलभूत सुविधाएं भी बेहद खराब स्थिति में हैं।

छात्रों के सड़क पर बैठते ही विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारी मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। प्रदर्शन के चलते हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

मौके पर स्थानीय पुलिस बल को भी बुलाया गया, जो स्थिति को संभालने में जुटा रहा। समाचार लिखे जाने तक छात्र धरने पर डटे हुए थे और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...