उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में कूड़ा निस्तारण को लगी mi2c कंपनी यहां फैलियर साबित हो रही है लगभग 25 दिनों पूर्व कंपनी को नगर पालिका परिषद द्वारा तमाम गाड़ियां अन्य संसाधन किए गए थे हैंडोवर लेकिन 25 दिन बीतने के बावजूद भी नगर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम पटरी पर नहीं आ रहा है। आलम ये है की यहां mi2c कंपनी कर्मचारी शहर भर का कूड़ा उठाकर अब घनी आबादी के बीच में भी डालने लगे हैं जिसका जमकर विरोध तो हो ही रहा है साथ ही साथ स्थानीय सभासद के साथ लोग नगर पालिका को भी कोस रहे हैं।
यहां mi2c कंपनी को घर-घर कूड़ा कलेक्ट करने का लाखों-करोड़ों रुपए का ठेका दिया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद भी लोगों के घरों से अभी तक कूड़ा नही उठ रहा है , यही नहीं कंपनी द्वारा नगर पालिका कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम की भी स्थापना की गई थी जिसका टोल फ्री नम्बर भी शहर भर में लगाए गए थे लेकिन ये टोल फ्री नम्बर भी बन्द आ रहे हैं।
मामला इससे भी भयानक तब हुआ जब घनी आबादी के बीच mi2c कंपनी के कर्मचारी शहर भर का कूड़ा डालकर लोगों को दुर्गंध से दो-चार होते छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने क्षेत्रीय सभासद के साथ मौके पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की नगर पालिका परिषद से जुड़ा हुआ है जहां आज वार्ड 15 उत्तरी रामपुरी एकता विहार के लोगों ने स्थानीय सभासद का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की है। यहां के स्थानीय महिला और पुरुषों का आरोप है कि रुड़की रोड, एकता विहार स्थित नगर पालिका की सरकारी जमीन पर नगर पालिका एवं mi2c के कंपनी कर्मचारियों द्वारा शहर भर का कूड़ा कर्कट डालकर क्षेत्र के लोगों का जीना दूभर कर दिया है।
यहां स्थानीय रुड़की चौकी के पुलिसकर्मियों सहित स्थानीय लोगों को सांस लेने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सुबह ,दोपहर, शाम गंदगी के बीच से होकर जाना पड़ रहा है।
उधर क्षेत्रीय वार्ड 15 के सभासद प्रमोद कुमार की माने तो नगर पालिका द्वारा mi2c कंपनी को नगर क्षेत्र में कूड़ा उठाने का टेंडर दिया गया है कंपनी द्वारा हमें कहा गया था कि हम यहां कुछ सूखा कूड़ा डालकर उसकी छंटाई कराएंगे लेकिन इन्होंने तो यहां शहर भर का ही कूड़ा लाकर कूड़े का अंबार लगा दिया है जिसका हमने क्षेत्र की जनता के साथ आज विरोध किया है और इन्हें कड़े शब्दों में कहा है कि यहां बिल्कुल भी कूड़ा नहीं डाला जाएगा।
सभासद प्रमोद कुमार की माने तो उन्होंने मामले से नगर स्वास्थ्य अधिकारी अतुल कुमार एवं नगर पालिका ईओ प्रज्ञा सिंह को भी अवगत कराया है जिसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी अतुल कुमार द्वारा कई गाड़ियां भेज कर यहां मौके से कूड़ा उठवाया गया है अभी आधा कूड़ा उठ गया है जबकि 10 ,15 गाड़ी और कूड़ा यहां पड़ा हुआ है उसको भी हटाया जाएगा।
उधर जब इस पूरे मामले में ईओ नगर पालिका प्रज्ञा सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला आपके द्वारा ही हमारे संज्ञान में लाया गया है कल भी वहां कूड़े की शिकायत मिली थी और आज भी मिली है मामले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए हैं जो मौके पर जाकर कूड़ा उठवा रहे है।
उन्होंने कहा कि mi2c कंपनी के जो अधिकारी है वह लगातार लापरवाही कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद ने कंपनी को सख्त आदेश और निर्देश दिए हैं कि शहर भर से डोर टू डोर कूड़ा उठाने के बाद सीधा कूड़ा डम्प यार्ड पर लेकर जाएं लेकिन जिस तरह ये जिस तरह से इधर-उधर कूड़ा डालकर लापरवाहियों का सबूत दे रहे हैं ये बिल्कुल भी मान्य नहीं है।