नगर आयुक्त चौधरी शशांक ने बीएसए कॉलेज पुलिया से भूतेश्वर अंडरपास तक हो रहे रेलवे लाइन विस्तार कार्य में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने रेलवे अधिकारियों और निर्माण कार्य कर रही एजेंसी को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि कार्य शीघ्र पूरा नहीं हुआ तो जनहित में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे विस्तार कार्य के कारण डायवर्ट किए गए नालों से जल प्रवाह अवरुद्ध हो रहा है, जिससे बारिश के समय भीषण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने रेलवे अधिशासी अभियंता से कहा कि नाले को शीघ्रता से पुनः मुख्य लाइन से जोड़ा जाए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।
नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान स्लैब हटवाकर नाले की सफाई कराई और स्वयं बांस डालकर नाले की गहराई और सिल्ट की जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जल निकासी की व्यवस्था सुचारु रखने के लिए नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।
बीएसए कॉलेज मार्ग पर नगर आयुक्त ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि अपने प्रतिष्ठानों के आगे सामान रखने या वाहन खड़ा कर अतिक्रमण करने की स्थिति में जब्तीकरण और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मौके पर ही की गई।
रेलवे लाइन विस्तार का कार्य कर रही निर्माण एजेंसी को तेजी से काम पूरा करने का निर्देश देते हुए नगर आयुक्त ने उन्हें फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि जनता को तकलीफ देना किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गर्ग, महाप्रबंधक जल मौ. अनवर ख्वाजा, प्रभारी मुख्य अभियंता अमरेन्द्र गौतम, अवर अभियंता सिविल मुनिदेव, अवर अभियंता प्रतिभा ओझा, मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा, सफाई निरीक्षक विपिन सिंह, प्रवर्तन दल और पार्षद प्रतिनिधि तिलकवीर चौधरी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।