1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP LS Election 2024: मोदी का आज और कल यूपी भ्रमर, सात लोकसभा सीटों पर करेंगे प्रचार

UP LS Election 2024: मोदी का आज और कल यूपी भ्रमर, सात लोकसभा सीटों पर करेंगे प्रचार

UP LS Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दो दिनों तक यूपी में चौथे व पांचवे चरण के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर माहौल बनाएंगे। प्रधानमंत्री शनिवार को कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट पर चुनाव करेंगे।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP LS Election 2024: मोदी का आज और कल यूपी भ्रमर, सात लोकसभा सीटों पर करेंगे प्रचार

UP LS Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दो दिनों तक यूपी में चौथे व पांचवे चरण के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर माहौल बनाएंगे। प्रधानमंत्री शनिवार को कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट पर चुनाव करेंगे।

तीन चरण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब चौथे और पांचवें चरण की लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का प्रचार कर माहौल को गरम करने का प्रयास करेंगे। फिलहाल प्रधानमंत्री 2 दिनों तक लगातार यूपी में सात लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार में शामिल होंगे। बता दें कि आज शनिवार को प्रधानमंत्री शाम को कानपुर और अकबर पुर लोकसभा संसदीय सीट से चुनावी रैली में भाग लेंगे और सिख समुदाय को अपने पक्ष में करने के साथ व्यपारियों पर भी दांव लगाएंगे।

READ MORE… LS Election 2024: मोदी का कानपुर में आज रोड शो, सिख आबादी को लुभाने का प्लान

कानपुर और अकबरपुर संसदीय सीट पर आज मोदी की रैली

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय की तरफ से तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री शनिवार को सबसे पहले अकबरपुर लोकसभा के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित गुमटी नंबर 5 के पास गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे, इसके बाद वहीं से खोया मंडी तिराहा कालपी रोड तक रोड शो करेंगे।

रविवार को इटावा में करेंगे मोदी जनसभा को संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को भी यूपी के चुनावी दौरे पर इटावा पहुंचेंगे। जहां पर भरथना विधानसभा क्षेत्र में इटावा, कन्नौज और मैनपुरी लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के पक्ष में मतदाताओं को वोट देने का आग्रह करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री धौरहरा, सीतापुर और खीरी लोकसभा सीट के लिए हरगांव विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। यहां की सभा करने के बाद प्रधानमंत्री शाम को अयोध्या पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री वहां श्रीरामलाला का दर्शन करेंगे। इसके बाद सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक रोड शो करके माहौल बनाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...