1. हिन्दी समाचार
  2. आगरा
  3. Meet at Agra 2025: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने किया शुभारंभ, ‘वन विंडो सिस्टम’ से उद्योगों को मिलेगी नई दिशा

Meet at Agra 2025: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने किया शुभारंभ, ‘वन विंडो सिस्टम’ से उद्योगों को मिलेगी नई दिशा

आगरा में आयोजित 17वें मीट एट आगरा फुटवियर मेले का शुभारंभ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया। सरकार निवेशकों के लिए वन विंडो सिस्टम लागू करने जा रही है। मेले में उद्योगों को सम्मानित किया गया और नए निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Meet at Agra 2025: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने किया शुभारंभ, ‘वन विंडो सिस्टम’ से उद्योगों को मिलेगी नई दिशा

आगरा के सिंगना गांव स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में शुक्रवार को 17वें मीट एट आगरा फुटवियर व्यापार मेला का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने पारंपरिक रूप से घंटा बजाकर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राकेश गर्ग और काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जालान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

‘वन विंडो सिस्टम’ से बढ़ेगा निवेश और उद्योगों को मिलेगी सहूलियत

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों और उद्यमियों के लिए ‘वन विंडो सिस्टम’ लागू करने जा रही है। इसके तहत निवेश से जुड़ी सभी अनुमतियां और एनओसी एक ही मंच पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि इसके लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है, जो जल्द ही लागू होगा। नंदी ने कहा- “सरकार का लक्ष्य है कि जब तक कोई उद्योग पूरी तरह स्थापित न हो जाए, तब तक अधिकारियों द्वारा निवेशकों को हर संभव सहयोग दिया जाए।”

एक्सप्रेस-वे से बढ़ेगा औद्योगिक विकास

मंत्री नंदी ने कहा कि पूरे देश के एक्सप्रेस-वे में 37.7% हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश की है, और सरकार का लक्ष्य इसे 50% तक पहुंचाने का है। इसके लिए प्रदेश में सात नए एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन हैं।

इनके आस-पास निवेशकों को सस्ती दर पर जमीन और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे प्रदेश में रोजगार और निवेश के अवसरों में तेजी आएगी।

2017 के बाद उद्योगों का नया दौर: नंदी

मंत्री ने बताया कि वर्ष 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति जैसे परिवर्तन देखने को मिले हैं।

  • अब तक 4,000 करोड़ रुपये से अधिक इंसेंटिव राशि वितरित की जा चुकी है।

  • जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी जल्द होने जा रहा है, जो व्यापार और निर्यात को नई दिशा देगा।

फुटवियर उद्योग को नई दिशा देगा यह मेला

कार्यक्रम में एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा कि “मीट एट आगरा” फुटवियर उद्योग के लिए नई तकनीक, डिजाइन और अवसरों का मंच बनेगा। वहीं पूरन डावर ने कहा कि “टीटीजेड क्षेत्र के उद्योगों की पैरवी को मजबूत किया जाना चाहिए और एनओसी प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन किया जाए।” राजेंद्र जालान ने भारत को फुटवियर निर्यात के क्षेत्र में और तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया।

उद्योग जगत की हस्तियों को मिला सम्मान

मेले के पहले दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया गया —

पुरस्कार श्रेणीसम्मानित व्यक्ति/कंपनी
एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्डचेतन गुप्ता (गुप्ता ओवरसीज), गौतम मेहरा (लाइनर शूज), अजीत कलसी (मेट्रो एंड मेट्रो)
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्डजसविंदर सिंह खेड़ा (जस एक्सपोर्ट)
बेस्ट वूमेन एंटरप्रेन्योरमाला खेड़ा
कंपोनेंट सेक्टर एक्सीलेंसगौतम मनचंदा
बेस्ट वूमेन एंटरप्रेन्योर (कंपोनेंट सेक्टर)रेणुका डंग

5,000 से अधिक विजिटर्स, आधुनिक तकनीक बनी आकर्षण का केंद्र

तीन दिवसीय इस मेले के पहले दिन 5,254 विजिटर्स पहुंचे, जिनमें

  • 2,871 ट्रेड विजिटर्स,

  • 840 नवोदित उद्यमी शामिल रहे।

प्रदर्शनी में आधुनिक डिजाइन, नवीन तकनीक और उन्नत मशीनों के स्टॉल मुख्य आकर्षण का केंद्र बने रहे।

दूसरे दिन होगा विशेष सेमिनार

मेले के दूसरे दिन फैक्टरिंग, बैंकिंग, भविष्य निधि और ईसीजीसी पर एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ उद्योगों को वित्त प्रबंधन, नकदी प्रवाह, क्रेडिट गारंटी और निर्यात सुरक्षा के विषय में मार्गदर्शन देंगे।

एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा – “यह सत्र न केवल फुटवियर सेक्टर बल्कि सभी एमएसएमई उद्योगों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा।” ‘मीट एट आगरा’ मेला उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और फुटवियर सेक्टर को नई दिशा देने वाला आयोजन साबित हो रहा है। सरकार का वन विंडो सिस्टम, सात नए एक्सप्रेस-वे, और उद्योगों को दी जा रही प्रोत्साहन नीतियां राज्य को निवेश के केंद्र के रूप में स्थापित कर रही हैं।

फुटवियर उद्योग से जुड़ी यह पहल न केवल स्थानीय उद्यमियों को सशक्त करेगी बल्कि वैश्विक बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति को भी मजबूत करेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...