1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में पिछले 24 घंटे में हुए कई रोड एक्सीडेंट, 10 से ज्यादा की मौत

यूपी में पिछले 24 घंटे में हुए कई रोड एक्सीडेंट, 10 से ज्यादा की मौत

उन्नाव जिले के मोहनलालगंज-पुरवा मार्ग पर तुसरौर गांव के पास अज्ञात वाहन ने शव लेकर जा रही निजी एम्बुलेंस में टक्कर मार दी। हादसे में मृतक की पत्नी और उसकी तीन बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
यूपी में पिछले 24 घंटे में हुए कई रोड एक्सीडेंट, 10 से ज्यादा की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जिलों में भीषण सड़क हादसे हुए जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बाराबंकी, उन्नाव, झांसी और बस्ती में एक्सीडेंट का मामला सामने आया। बाराबंकी जिले में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे 28 पर ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई। हादसे के दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने कार में फंसे 4 व्यक्तियों निकाल कर गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा है। सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। पांच लोग कार में सवार होकर देव-दर्शन के बाद लखनऊ की ओर जा रहे थे। सफेदाबाद ओवर ब्रिज के निकट गलत साइड से अचानक सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद की शुक्रवार सुबह की घटना है।

उन्नाव जिले के मोहनलालगंज-पुरवा मार्ग पर तुसरौर गांव के पास अज्ञात वाहन ने शव लेकर जा रही निजी एम्बुलेंस में टक्कर मार दी। हादसे में मृतक की पत्नी और उसकी तीन बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, चौथी बेटी की हालत गंभीर है। उसका कानपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पर एसपी, एएसपी, सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद एम्बुलेंस चालक भाग निकला। उसको पकड़ने के लिए टीमें लगी हैं।

झांसी जिले में चिरगांव थानाक्षेत्र के गुलारा गांव के पास सड़क पार रही महिलाओं को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच महिलाओं को जख्मी हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में दो महिलाएं कार की बोनट में फंस गईं थीं। कार सवार रफ्तार कम करने के बजाए तेजी से भागने लगा। दोनों महिलाओं को इससे भयानक चोट आईं। जब तक कार रुकी, तब तक दोनों की मौत हो गई थी। पुलिस ने कार चालक को मौके से हिरासत में लिया है।

बस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गौर थाना क्षेत्र के बलुआ समय माता स्थल के पास बीती रात हुए सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो युवक पड़ोसी जिले गोंडा और एक उन्नाव जिले का रहने वाला है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...