1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varanasi LS Election 2024: पीएम मोदी से पहले वाराणसी सीट पर ताल ठोंकने को तैयार कई प्रत्याशी

Varanasi LS Election 2024: पीएम मोदी से पहले वाराणसी सीट पर ताल ठोंकने को तैयार कई प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी कल यानि 14 मई को नामांकन करेंगे। उनसे पहले कांग्रेस के अजय राय, बसपा के अतहर जमाल लारी और पीडीएम के गगन यादव पर्चा भर चुके हैं। प्रमुख दलों के नामांकन भरने के बाद दावेदारों की संख्या बदस्तूर जारी है। बनारस पर पूरे देश की नजर है तो यहां दावेदार भी बड़ी संख्या में हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Varanasi LS Election 2024: पीएम मोदी से पहले वाराणसी सीट पर ताल ठोंकने को तैयार कई प्रत्याशी

LS Election 2024: लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी कल यानि 14 मई को नामांकन करेंगे। उनसे पहले कांग्रेस के अजय राय, बसपा के अतहर जमाल लारी और पीडीएम के गगन यादव पर्चा भर चुके हैं। प्रमुख दलों के नामांकन भरने के बाद दावेदारों की संख्या बदस्तूर जारी है। बनारस पर पूरे देश की नजर है तो यहां दावेदार भी बड़ी संख्या में हैं।

प्रमुख राजनीतिक दलों के अलावा छोटे दल, गठबंधन, संगठन, मोर्चा और निर्दलीय पर्चा भरने पहुंच रहे हैं। कामेडियन श्याम रंगीला समेत अन्य चर्चित चेहरे आज नामांकन करने पहुंच सकते हैं, वहीं अजय राय अपना दूसरा सेट भी आज दाखिल कर सकते हैं। पिछले दिनों नामांकन खरीदारों की लंबी कतार ने पर्चा नहीं मिलने पर हंगामा काटा था।

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शामिल वाराणसी समेत पूर्वांचल के तमाम जिलों में नामांकन पत्रों की खरीद 7 मई से शुरू हो गई है। अब महज दो दिन शेष हैं और नामांकन के लिए दावेदार कम नहीं हो रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम के निर्देशन में नामांकन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम तैनात कर दी है। जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की ओर से नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन दाखिल करने के लिए अलग-अलग गैलरी बनाई है, जहां से राजनीतिक दलों व अन्य प्रत्याशी पहुंचकर अपनी नामांकन प्रक्रिया पूरी करेंगे।

पहले आपको बताते हैं सातवें चरण का निर्वाचन कार्यक्रम

वाराणसी में अंतिम चरण में चुनाव के लिए 7 मई से 14 मई तक वाराणसी के कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होगी। नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से शाम के तीन बजे तक भरा जा सकता है।

15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, 17 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 1 जून को मतदान 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद पहाड़िया मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा जाएगा।

4 मार्च को केंद्रीय सुरक्षा बल, पीएसी, पुलिस समेत कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगी। नामांकन, मतगणना परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से परिसर में चारो ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दिग्गजों के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन के ओर से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी।

सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात

जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर कलेक्ट्रेट परिसर को सजाया गया है। दीवारों पर रंग रोगन करने के साथ ही आकर्षक चित्रकारी उकेरी गई है। जिला मुख्यालय पर नामांकन के लिए बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है, त्रिस्तरीय सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी को भी तैनात किया गया है।

राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व अन्य प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे, उससे पूर्व सभी की जांच होगी। प्रत्याशी को नामांकन के दौरान अधिक भीड़ और जुलूस की अनुमति नहीं है, चुनाव कार्यालय की टीम इसकी मॉनिटरिंग करेंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...