1. हिन्दी समाचार
  2. Mirzapur
  3. Mirzapur : राजनीतिक रसूख का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Mirzapur : राजनीतिक रसूख का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Mirzapur : कछवां पुलिस ने देवरिया निवासी आयुष उर्फ अमरेन्द्रनाथ तिवारी को गिरफ्तार किया, जो राजनीतिक और पुलिस अधिकारियों का करीबी बताकर ठगी करता था।आरोपी ने 60 हजार की ठगी की, धमकी भी दी, पुलिस ने 54 हजार रुपये बैंक खाते में फ्रीज किए।आरोपी के पास से 2 मोबाइल मिले, उसे जेल भेज दिया गया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Mirzapur : राजनीतिक रसूख का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

मिर्जापुर पुलिस ने कछवां क्षेत्र में एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो राजनीतिक हस्तियों और वरिष्ठ अधिकारियों का नाम लेकर लोगों को ठगने का काम करता था। पकड़ा गया आरोपी आयुष उर्फ अमरेन्द्रनाथ तिवारी (पुत्र उपेंद्र नाथ तिवारी), निवासी नोनापार, थाना भटनी, जनपद देवरिया का रहने वाला है।

थाना कछवां क्षेत्र निवासी ज्ञान प्रकाश पुत्र मूलचंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि आरोपी ने पुलिस से लाभ दिलाने के नाम पर उससे 60 हजार रुपये ठगे। रुपये वापस मांगने पर उसने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में गठित टीम को आरोपी की तलाश में लगाया गया। मुखबिर की सूचना और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को कछवां कस्बे से आरोपी को दबोच लिया।

पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह स्वयं को पुलिस और राजनीतिक हस्तियों का करीबी बताकर लोगों से काम निकलवाने और दबाव बनाने के नाम पर भारी रकम वसूलता था। उसके पास से 2 मोबाइल फोन बरामद हुए, जबकि बैंक खाते में मौजूद 54 हजार रुपये फ्रीज कराए गए। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...