1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. UP : यूपी में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल,16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

UP : यूपी में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल,16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

UP : उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जिनमें 10 जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं। आज़मगढ़, अलीगढ़, उन्नाव, हरदोई, सोनभद्र, प्रतापगढ़ और देवरिया सहित कई जिलों के एसपी-एसएसपी की अदला-बदली हुई है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP : यूपी में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल,16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने 16 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसमें 10 जिलों के पुलिस कप्तानों को बदला गया है। जारी किए आदेश में आजमगढ़ के एसएसपी हेमराज मीना को हटा दिया गया है। हेमराज को पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।

हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन को अलीगढ़ का नया एसएसपी बनाया गया है। कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक भेजा गया। अंबेडकरनगर के एसपी केशव कुमार को कुशीनगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। लखनऊ में तैनात एसपी सुरक्षा जय प्रकाश सिंह को उन्नाव का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन को देवरिया जिले का एसपी के पद नई तैनाती मिली है। इसके अलावा देवरिया के एसपी विक्रांत वीर को पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक भेजा गया है। सोनभद्र के एसपी अशोक कुमार मीना को हरदोई का एसपी बनाया गया है। आगरा रेलवे में एसपी के पद पर तैनात अभिषेक वर्मा को सोनभद्र का नया एसपी बनाया गया है।

उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर को प्रतापगढ़ जिले का एसपी बनाया गया है। प्रतापगढ़ जिले में तैनात एसपी डॉ. अनिल कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ बनाया गया है। औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर को पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर बनाया गया है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त अभिषेक भारती को औरैया का एसपी बनाया गया है। प्रयागराज में 04 वाहिनी पीएसी में सेनानायक मनीष कुमार शांडिल्य को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी मिली है। पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया के रूप में तैनात अनिल कुमार झा को पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा बनाया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...