1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jalaun : जालौन में बीस दिन पूर्व हुई आगजनी और मारपीट मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

Jalaun : जालौन में बीस दिन पूर्व हुई आगजनी और मारपीट मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

Jalaun : जालौन में 29 अगस्त को कपल का वीडियो बनाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट और आगजनी हुई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों, जिनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं, पर NSA लगाया और पहले ही उनके फार्महाउस पर बुलडोजर कार्रवाई हो चुकी है। एसपी ने साफ किया कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Jalaun : जालौन में बीस दिन पूर्व हुई आगजनी और मारपीट मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

जालौन में बीस दिन पहले हुई आगजनी और मारपीट की घटना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्यवाही की है। यह घटना 29 अगस्त को उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड पर हुई थी, जहां एक कपल का वीडियो बनाने को लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट के साथ आगजनी तक पहुंच गया।

इस मामले में तीन आरोपी युवक शामिल थे, जिनमें दो सगे भाई माजिद और शादाब शामिल हैं। पुलिस की जांच के बाद इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और उन्हें जेल भेज दिया गया था। अब पुलिस ने इन पर NSA लगाकर सख्त रुख अपनाया है। इससे पहले प्रशासन ने आरोपियों के फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की थी।

जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आमजन में भय पैदा करने वाले तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है। इस कदम से यह स्पष्ट संदेश गया है कि जिले में उपद्रव फैलाने या सामुदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...