1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Panchayat: UP पंचायत चुनाव मतदाता सूची में बड़ा बदलाव – 1.82 करोड़ नए वोटर जुड़े, 1 करोड़ से अधिक नाम कटे

UP Panchayat: UP पंचायत चुनाव मतदाता सूची में बड़ा बदलाव – 1.82 करोड़ नए वोटर जुड़े, 1 करोड़ से अधिक नाम कटे

निर्वाचन आयोग के अनुसार- 1.82 करोड़ नए मतदाता जोड़े गए, 1 करोड़ से अधिक नाम हटाए गए। 

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP Panchayat: UP पंचायत चुनाव मतदाता सूची में बड़ा बदलाव – 1.82 करोड़ नए वोटर जुड़े, 1 करोड़ से अधिक नाम कटे

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के आंकड़े जारी किए हैं। इस बार मतदाता सूची में रिकॉर्ड स्तर पर बदलाव देखने को मिला है।

रिकॉर्ड बढ़ोतरी – 1.82 करोड़ नए वोटर जुड़े, 1 करोड़ से अधिक नाम हटे

निर्वाचन आयोग के अनुसार- 1.82 करोड़ नए मतदाता जोड़े गए, 1 करोड़ से अधिक नाम हटाए गए।  हटाए गए नामों में-  53,67,410 डुप्लीकेट वोटर, मृत, विस्थापित और अयोग्य मतदाता शामिल हैं। आयोग ने बताया कि कुल मतदाता वृद्धि 3.269% है, जो अब तक का नया रिकॉर्ड है।

प्रदेश में अब कुल मतदाता संख्या: 12,69,69,610

युवा मतदाताओं की बड़ी भागीदारी – 1.05 करोड़ नए युवा वोटर

निर्वाचन आयुक्त आर.पी. सिंह ने बताया कि पहली बार- 18 से 23 वर्ष के 1 करोड़ 5 लाख नए मतदाता शामिल हुए, इनमें 15.71 लाख वोटर वे हैं जिन्होंने अभी 18 वर्ष पूरे किए हैं| यह यूपी पंचायत चुनाव में युवा मतदाताओं की बढ़ती भूमिका का संकेत है।

इन जिलों में सबसे कम कटे वोट

पुनरीक्षित सूची में कुछ जिलों में नामों की कटौती बेहद कम रही:

जिलाकटे हुए वोट
वाराणसीमात्र 682
मैनपुरी72,000
महोबा20,000
कुशीनगर14,000
गाजीपुर72,000

ई- BLO से काम हुआ और अधिक पारदर्शी

इस बार आयोग ने पहली बार डिजिटल BLO – ई-BLO ऐप का उपयोग किया। इससे-

  • नाम जोड़ने, हटाने और सुधार की प्रक्रिया हुई तेज
  • पारदर्शिता बनी रही
  • फर्जीवाड़े पर रोक लगी
  • शिकायतों की संख्या भी बेहद कम रही

आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया

जिन लोगों के नाम गलती से कट गए हैं या त्रुटि पाई गई है, वे-

  • 23 दिसंबर 2025 के बाद आपत्ति दर्ज करा सकते हैं
  • जनवरी 2026 में आपत्तियों पर कार्रवाई होगी
  • अंतिम मतदाता सूची 6 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...