1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. NMRC Board Baithak: कियोस्क-वेंडिंग मशीन नीति में बड़ा बदलाव, वित्तीय ऑडिट रिपोर्ट पेश

NMRC Board Baithak: कियोस्क-वेंडिंग मशीन नीति में बड़ा बदलाव, वित्तीय ऑडिट रिपोर्ट पेश

एनएमआरसी ने कियोस्क और वेंडिंग मशीनों के आवंटन के लिए नई संशोधित नीति जारी कर दी है। अब इनका आवंटन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। संस्था ने संशोधित दरें अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
NMRC Board Baithak: कियोस्क-वेंडिंग मशीन नीति में बड़ा बदलाव, वित्तीय ऑडिट रिपोर्ट पेश

नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन (एनएमआरसी) की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में एनएमआरसी की वित्तीय ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, साथ ही मेट्रो संचालन से होने वाली आय-व्यय का विस्तृत विवरण भी अधिकारियों के समक्ष रखा गया। बोर्ड ने मेट्रो की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और गैर-भाड़ा राजस्व बढ़ाने के लिए कई नई योजनाओं पर चर्चा की।

कियोस्क और वेंडिंग मशीन नीति में संशोधन लागू

एनएमआरसी ने कियोस्क और वेंडिंग मशीनों के आवंटन के लिए नई संशोधित नीति जारी कर दी है। अब इनका आवंटन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। संस्था ने संशोधित दरें अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी हैं। इस नई नीति में दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, महिला गैर-सरकारी संगठन (NGO) और एकल महिला उद्यमियों को प्राथमिकता समूह मानते हुए विशेष रियायती दरें लागू की गई हैं।

रियायती दरों की नई सूची जारी

एनएमआरसी के अनुसार:

दिव्यांगजन और ट्रांसजेंडर के लिए 75% छूट

  • बैंड-2: वेंडिंग मशीन 375 रुपए, कियोस्क 625 रुपए

  • बैंड-3: वेंडिंग मशीन 300 रुपए, कियोस्क 500 रुपए

महिला उद्यमी और NGO के लिए 70% छूट

  • बैंड-2: वेंडिंग मशीन 450 रुपए, कियोस्क 750 रुपए

  • बैंड-3: वेंडिंग मशीन 360 रुपए, कियोस्क 600 रुपए

यह रियायतें महिलाओं, ट्रांसजेंडर समुदाय और दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने तथा रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही हैं।

वित्तीय संसाधन बढ़ाने पर भी हुई विस्तृत चर्चा

बैठक में एनएमआरसी के गैर-भाड़ा राजस्व बढ़ाने, किराये की नीतियों, स्टेशन स्पेस उपयोग और व्यापारिक गतिविधियों के विस्तार पर भी बात की गई। एनएमआरसी की कई पुरानी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी, ताकि संगठन के लिए नए राजस्व स्रोत विकसित किए जा सकें।

नई मेट्रो रूट योजनाओं पर भी नज़र

वर्तमान में नोएडा मेट्रो (एक्वा लाइन) सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक संचालित है। बोर्ड में तीन प्रस्तावित मेट्रो रूटों पर भी संक्षिप्त अपडेट दिया गया:

  1. बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142

  2. ग्रेटर नोएडा डिपो से बोडाकी

  3. सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5

नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में मेट्रो सेवाओं के विस्तार को लेकर अगले चरणों की योजना पर भी चर्चा की गई।

हर दिन 52 हजार से अधिक यात्री कर रहे सफर

बैठक में यह भी बताया गया कि वर्तमान में एक्वा लाइन पर प्रतिदिन 52 हजार से अधिक यात्री मेट्रो का उपयोग कर रहे हैं। बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए बोर्ड ने इस बात पर जोर दिया कि वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने के लिए व्यावसायिक और तकनीकी नए विकल्पों पर काम किया जाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...