1. हिन्दी समाचार
  2. आगरा
  3. Agra News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन थिएटर और पैथोलॉजी को किया सील

Agra News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन थिएटर और पैथोलॉजी को किया सील

सीएमओ मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पतालों के वेरिफिकेशन के दौरान यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस समय 700 से अधिक रिन्यूअल हो चुके हैं। 128 पेंडिंग में हैं। इन पर अभी एंक्वायरी जारी है। जिनका परीक्षण चल रहा है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
Agra News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन थिएटर और पैथोलॉजी को किया सील

आगरा का स्वास्थ्य महकमा इन दिनों अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी को लेकर बेहद सतर्क नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की कार्यवाही को निरंतर जारी रखा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने ट्रांस यमुना इलाके में छापेमारी कर अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर और दो पैथोलॉजी को सील किया है। अब इस कार्रवाई के बाद शहर में चल रहे अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अस्पताल व पैथोलॉजी की फाइलें रिन्यूअल होने के लिए अस्पताल संचालकों के द्वारा दी गई हैं। लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव इन फाइलों को रिन्यू करने से पहले खुदकी पूरी तरह संतुष्टि कर लेना चाहते हैं। इसी वजह से आगरा का स्वास्थ्य महकमा इन दिनों अपनी कार्यशैली को लेकर बेहद चर्चाओं में बना हुआ है। कई अस्पताल व पैथोलॉजी की एनओसी को कार्यवाही में असंतुष्ट पाए जाने के चलते रोक दिया गया है। इन दिनों कई डॉक्टर सीएमओ कार्यालय के चक्कर भी काट रहे हैं।

इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम सड़क पर निकल कर अब कार्रवाई करने में जुट गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ट्रांस यमुना इलाके में छापेमारी की। छापेमारी में एक अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर और दो पैथोलॉजी को सील किया गया है। बताया गया है कि यह अस्पताल किराए की डिग्री पर संचालित था। विभाग की टीम ने ट्रांस यमुना कॉलोनी में प्रतिष्ठा नाम के मेडिकेयर पर छापा मारा था।

सीएमओ मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पतालों के वेरिफिकेशन के दौरान यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस समय 700 से अधिक रिन्यूअल हो चुके हैं। 128 पेंडिंग में हैं। इन पर अभी एंक्वायरी जारी है। जिनका परीक्षण चल रहा है। सीएमओ ने बताया कि हमारा प्रयास है कि 15 जुलाई से पूर्व ही बाकी रिन्यूअल का कार्य पूरा कर लें। हाल में हुई कार्रवाई को लेकर उन्होंने बताया कि वह एक चिकित्सालय में वेरिफिकेशन के लिए गए थे। वहां पर चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे। इतना ही नहीं वहां कोई भी चिकित्सक मौके पर नहीं मिला। इसलिए अस्प्ताल के ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया गया। इसके अलावा दो और पैथोलॉजी पर भी कार्यवाही की गई है।

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो फाइल पेंडिंग में पड़ी है उन फाइल्स की संतुष्टि के लिए ही स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी अस्पताल व पैथोलॉजीयों का दौरा कर रहे हैं। इनकी समीक्षाओं के दौरान उन्हें जहां भी खामियां नजर आ रही हैं, वहां तुरंत कार्रावई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के की जारी कार्रवाई की वजह से अवैध तरीके से संचालित पैथोलॉजी और अस्पताल संचालकों में हड़कंप का माहौल पैदा हो गया है।

आगरा से संवाददाता सैय्यद शकील की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...