1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 47वां दीक्षांत समारोह संपन्न,छात्रों को डिग्रियाँ और पुरस्कार वितरित

UP News : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 47वां दीक्षांत समारोह संपन्न,छात्रों को डिग्रियाँ और पुरस्कार वितरित

UP News : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी का 47वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP News : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 47वां दीक्षांत समारोह संपन्न,छात्रों को डिग्रियाँ और पुरस्कार वितरित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति  आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी का 47वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुलाधिपति ने 55,642 विद्यार्थियों को स्नातक की उपाधियाँ, 15,321 को स्नातकोत्तर की उपाधियाँ और 178 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्रियाँ प्रदान की। 101 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। कुलाधिपति ने सभी अंक पत्रों एवं उपाधियों को डिजिलॉकर में समाहित करने की घोषणा कर शिक्षा में पारदर्शिता और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने का कदम उठाया।

राज्यपाल ने छात्रों को कर्तव्यनिष्ठा, राष्ट्रबोध और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन में परिवर्तन लाने का जरिया है। उन्होंने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक आपदाओं पर शोध और जैविक कृषि के महत्व पर भी जोर दिया। छात्रों को कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखने और समय पर परीक्षा व परिणाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

समारोह में महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया। छात्राओं को समाज में सतर्क रहने और जिम्मेदार निर्णय लेने की सीख दी गई। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की थर्ड जेंडर शिक्षा की पहल की सराहना की और ताइवान के साथ आने वाले एमओयू की जानकारी दी।कार्यक्रम में गोद लिए गए ग्रामों के बच्चों ने उद्बोधन और पर्यावरण गीत प्रस्तुत किए, जिनकी प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किए। भारत रत्न डॉ. भगवान दास की प्रतिमा का ऑनलाइन अनावरण किया गया और स्मारिका एवं पुस्तक ‘झांकी’ का विमोचन हुआ।

 

कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने टीम वर्क, संस्कार, चरित्र और युवा शक्ति के महत्व पर बल दिया। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे आत्मनिर्भर भारत और देश की उन्नति में सक्रिय भूमिका निभाएँ। समारोह में विश्वविद्यालय परिषद, शिक्षक, कर्मचारी, छात्र और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...