गौतमबुद्ध नगर जनपद की कुल 248 हाउसिंग सोसाइटियों में महागुण मॉडर्न सोसाइटी ने सभी निर्धारित मानकों (पैरामीटर्स) पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यह सम्मानजनक उपलब्धि समस्त निवासियों के साझा प्रयास और बेहतर प्रबंधन का प्रमाण है।
लगभग 14–15 सप्ताह पूर्व अमर उजाला कार्यालय में आयोजित प्रेजेंटेशन में महागुण मॉडर्न सोसाइटी ने अपनी विशेषताओं को प्रस्तुत किया था। इस दौरान जजों और अन्य प्रतिभागियों द्वारा सोसाइटी की व्यवस्थाओं, पारदर्शिता और नवाचार की विशेष सराहना की गई। खासतौर पर जब यह जानकारी दी गई कि सोसाइटी का मेंटिनेंस शुल्क मात्र ₹1.99 प्रति वर्गफुट है और इस न्यूनतम CAM चार्ज में भी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, तो सभी ने इसे सराहनीय बताया।
इस विशेष अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज सिंह, तथा ग्रेटर नोएडा के विधायक श्री तेजपाल नागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इन्हीं गणमान्य व्यक्तियों के करकमलों से यह पुरस्कार महागुण मॉडर्न सोसाइटी को प्रदान किया गया।
महागुण मॉडर्न अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (MMAOA) के अध्यक्ष वाई.पी. गुप्ता ने सभी निवासियों को इस सफलता का श्रेय देते हुए उनके सतत सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि AOA सदैव सोसाइटी हित में समर्पित रहते हुए श्रेष्ठ कार्य करती रहेगी।
यह उपलब्धि न केवल महागुण मॉडर्न सोसाइटी के लिए, बल्कि पूरे गौतमबुद्ध नगर के लिए गौरव का विषय है।