1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Daura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 December को आएंगे राजधानी

Lucknow Daura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 December को आएंगे राजधानी

राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow Daura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 December को आएंगे राजधानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राजधानी लखनऊ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।

SPG ने तेज की सुरक्षा तैयारियां

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा समूह (SPG) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोजन स्थल पर SPG द्वारा विस्तृत मॉकड्रिल की गई, जिसमें हर सुरक्षा पहलू को बारीकी से परखा गया। केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम लगातार निगरानी में जुटी हुई है।

हेलीकॉप्टर आगमन की रिहर्सल, हेलीपैड की जांच

प्रधानमंत्री के संभावित हेलीकॉप्टर आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने रिहर्सल भी की। तय स्थान पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कर हेलीपैड की तकनीकी और सुरक्षा जांच की गई। पूरे कार्यक्रम को लेकर हवाई और जमीनी सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है।

कार्यक्रम को लेकर शहर में कड़ी निगरानी

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए आयोजन स्थल और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। ट्रैफिक प्रबंधन, प्रवेश नियंत्रण और निगरानी तंत्र को भी विशेष रूप से मजबूत किया गया है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे और राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। SPG की निगरानी में किए गए मॉकड्रिल और रिहर्सल से यह स्पष्ट है कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसके लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...