1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow: आज जारी होगी यूपी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Lucknow: आज जारी होगी यूपी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

निर्वाचन आयोग की इस अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से जुड़े सभी आंकड़े सार्वजनिक करेंगे। इसमें कितने नाम जोड़े गए, कितने हटाए गए और किन कारणों से नाम कटे, इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow: आज जारी होगी यूपी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

उत्तर प्रदेश से जुड़ी एक बड़ी चुनावी अपडेट सामने आ रही है। आज यूपी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। यह सूची SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रकाशित की जा रही है। इसे लेकर आज दोपहर 3 बजे निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।

CEO नवदीप रिणवा जारी करेंगे आंकड़े

निर्वाचन आयोग की इस अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से जुड़े सभी आंकड़े सार्वजनिक करेंगे। इसमें कितने नाम जोड़े गए, कितने हटाए गए और किन कारणों से नाम कटे, इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।

वेबसाइट पर नाम चेक कर सकेंगे मतदाता

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद मतदाता निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम आसानी से चेक कर सकेंगे। अगर किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या कोई त्रुटि है, तो वह तय समय सीमा के भीतर आपत्ति दर्ज करा सकता है।

2 करोड़ 89 लाख नाम कटने की संभावना

सूत्रों के अनुसार इस बार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में करीब 2 करोड़ 89 लाख नाम हटाए जाने की संभावना है। फिलहाल उत्तर प्रदेश में कुल 15 करोड़ 44 लाख मतदाता पंजीकृत हैं। संशोधन प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में नामों की जांच की गई है।

इन कारणों से हटाए गए नाम

SIR प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची से मृत व्यक्तियों के नाम, स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर शिफ्ट हो चुके लोगों के नाम, दो अलग-अलग स्थानों पर पंजीकृत मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, ताकि सूची को अधिक शुद्ध और पारदर्शी बनाया जा सके।

1 करोड़ लोगों की मैपिंग नहीं हुई

जानकारी के मुताबिक करीब 1 करोड़ मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी है। ऐसे मामलों में निर्वाचन आयोग संबंधित लोगों को नोटिस जारी करेगा। नोटिस मिलने के बाद आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदाता अपना नाम दोबारा दर्ज करा सकेंगे।

6 फरवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद मतदाताओं को 6 फरवरी तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा। यदि किसी का नाम गलत तरीके से हट गया है या विवरण में सुधार की जरूरत है, तो वह निर्धारित प्रक्रिया के तहत दस्तावेजों के साथ दावा-आपत्ति दर्ज करा सकता है।

पारदर्शी और त्रुटिरहित वोटर लिस्ट पर जोर

निर्वाचन आयोग का उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध, अद्यतन(Updated) और पारदर्शी बनाना है, ताकि आगामी चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के बाद अंतिम सूची दावों और आपत्तियों के निपटारे के बाद प्रकाशित की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...