यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के अपैरल पार्क में बुधवार (31 दिसंबर) को 16 औद्योगिक भूखंडों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। इन भूखंडों का आवंटन पहले ही किया जा चुका था, लेकिन जमीन पर कब्जा न मिलने के कारण इनका विकास नहीं हो पाया था।
आवंटियों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी को देखते हुए प्राधिकरण ने इन सभी भूखंडों को अपैरल पार्क के भीतर ही दूसरी उपयुक्त जगह पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। इसी प्रक्रिया के तहत लॉटरी के माध्यम से आवंटियों को भूखंड की नई लोकेशन और नया प्लॉट नंबर आवंटित किया जाएगा।
प्राधिकरण के अनुसार, अपैरल पार्क में अब तक कुल 147 प्लॉटों का आवंटन किया जा चुका है। इनमें से 109 प्लॉटों की लीज प्लान प्राप्त हो चुकी है और सभी को चेकलिस्ट भी जारी की जा चुकी है। इसके अलावा 97 प्लॉटों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है, जबकि 71 प्लॉटों पर आवंटियों को कब्जा भी दे दिया गया है। वहीं, 29 आवंटियों ने अपने नक्शे पास करा लिए हैं, जिनमें से 13 प्लॉटों पर मौके पर निर्माण कार्य भी जारी है।
अपैरल पार्क के जिन 16 भूखंडों के लिए लॉटरी निकाली जा रही है, उन पर पहले से कुछ विवाद चल रहा था। इसी वजह से प्राधिकरण इन भूखंडों का विकास और कब्जा आवंटियों को नहीं दे सका था। आवंटी लगातार प्राधिकरण से समाधान की मांग कर रहे थे। उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए यीडा ने यह निर्णय लिया कि सभी 16 भूखंडों को अपैरल पार्क के भीतर ही दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा, ताकि उद्योगों की स्थापना में और देरी न हो।
प्राधिकरण कार्यालय में समिति की मौजूदगी में पूरी लॉटरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न की जाएगी। इसके जरिए संबंधित आवंटियों को नए भूखंड की लोकेशन और प्लॉट नंबर की जानकारी दी जाएगी। प्राधिकरण ने इस संबंध में सभी आवंटियों को पहले ही सूचना भेज दी है। प्राधिकरण का कहना है कि इस प्रक्रिया से आवंटियों को जल्द ही कब्जा मिलने का रास्ता साफ होगा और अपैरल पार्क में औद्योगिक गतिविधियों को और गति मिलेगी।