1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha Election 2024: सहारनपुर में आज मोदी का चुनावी हुंकार, मेरठ में कर चुके हैं रैली

Loksabha Election 2024: सहारनपुर में आज मोदी का चुनावी हुंकार, मेरठ में कर चुके हैं रैली

Loksabha Election 2024 को लेकर देश में राजनीतिक पार्टियों का पारा एक नंबर पर है। सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार-प्रसार दिन-रात एक कर चुके हैं, इस बीच भाजपा ने भी लोगों के बीच जाकर उनसे बातचीत करना और समस्याओं का निदान करना शुरू कर दिया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
Loksabha Election 2024: सहारनपुर में आज मोदी का चुनावी हुंकार, मेरठ में कर चुके हैं रैली

Loksabha Election 2024 को लेकर देश में राजनीतिक पार्टियों का पारा एक नंबर पर है। सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार-प्रसार दिन-रात एक कर चुके हैं, इस बीच भाजपा ने भी लोगों के बीच जाकर उनसे बातचीत करना और समस्याओं का निदान करना शुरू कर दिया है। इसी के ध्यान में रखते हुए शनिवार यानी 6 अप्रैल को पीएम मोदी सहारनपुर की धरती से वेस्ट यूपी के मतदाताओं को अपने पार्टी के पाले में करने का प्रयास करेंगे। जिसके लिए वे विशाल जनसभा के संबंधित करेंगे।

वास्तव में, सहारनपुर संसदीय सीट क्षेत्र में आयोजित यह रैली वहां से भाजपा उम्मीदवार राघव लखनपाल और कैराना के उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के समर्थन में आयोजित किया जा रहा है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ के रैली के बाद प्रधानमंत्री मोदी की ये दूसरी बड़ी रैली है।

बता दें कि सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री गाजियाबाद में रोड शो कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे। अभी तक मिली सूचनाओं के अनुसार ये रोड शो करीब-करीब सवा किलोमीटर लंबा रहेगा। इससे पहले मोदी 31 मार्च को मेरठ में रैली में शिरकत कर चुके हैं।

पीएम का सप्ताह में दूसरा दौरा

कहा जा रहा है कि अपने सहारनपुर के दौरे से पीएम मोदी पश्चिम यूपी के मतदाताओं को पाले में करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले पीएम मेरठ गए थे जहां उन्होंने एक बड़ी रैली को संबोधित किया था और पार्टी के लिए वोट मांगा था। मेरठ के बाद पीएम मोदी की, यूपी में यह दूसरी सबसे बड़ी रैली हो सकती है। इस रैली में पीएम के अलावा यूपी के CM YOGI ADITYANATH, हरियाणा व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान

पश्चिम यूपी की आठ सीटों के लिए आगामी 19 अप्रैल को होने वाले चुनावों के ध्यान में रखकर, सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की नजरें इस चुनावी रैली पर बनी हुई हैं। बता दें कि रैली में सम्मिलित होने के लिए, रैली स्थल पर तीन मुख्यमंत्रियों के लिए अलग-अलग हेलीपैड बनाए गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...