1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Election 2024 : यूपी में चौथे चरण की समाप्ति के बाद भाजपा का यूपी पर फोकस , तेज होंगे पार्टी के दिग्गज नेताओं के दौरे

Lok Sabha Election 2024 : यूपी में चौथे चरण की समाप्ति के बाद भाजपा का यूपी पर फोकस , तेज होंगे पार्टी के दिग्गज नेताओं के दौरे

देश में चल रहा संसदीय चुनाव पूरी रफ़्तार में है। एक के बाद एक दौर चल रहा है। पार्टी प्रचार के क्रम में नेताओं का दौर भी जारी है। जैसे -जैसे चुनावी चरण आगे बढ़ेंगे पीएम नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के दिग्गज नेताओं के यूपी के चुनावी दौरे और तेज हो जाएंगे। मालूम रहे कि तमिलनाडु में पहला तो राजस्थान में दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव निपट चुका है। जब कि असम गुजरात कनार्टक व छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाएगा। वहीं , मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में भी चौथे चरण लोकसभा चुनाव समाप्त हो जाएगा।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Lok Sabha Election 2024 : यूपी में चौथे चरण की समाप्ति के बाद भाजपा का यूपी पर फोकस , तेज होंगे पार्टी के दिग्गज नेताओं के दौरे

NEW DELHI : देश में चल रहा संसदीय चुनाव पूरी रफ़्तार में है। एक के बाद एक दौर चल रहा है। पार्टी प्रचार के क्रम में नेताओं का दौर भी जारी है। जैसे -जैसे चुनावी चरण आगे बढ़ेंगे पीएम नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के दिग्गज नेताओं के यूपी के चुनावी दौरे और तेज हो जाएंगे। मालूम रहे कि तमिलनाडु में पहला तो राजस्थान में दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव निपट चुका है। जब कि असम गुजरात कनार्टक व छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाएगा। वहीं , मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में भी चौथे चरण लोकसभा चुनाव समाप्त हो जाएगा।

अठारहवीं लोकसभा के चुनाव के बढ़ते चरणों के साथ भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रचार में और ताकत झोंकेगी

तो आपको बता दें कि 13 मई को चौथे चरण का मतदान समाप्त होने के साथ देश के कई राज्यों में लोकसभा चुनाव निपट चुका होगा। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का फोकस सर्वाधिक 80 लोकसभा सीटों वाले उप्र पर और बढ़ जाएगा।

भाजपा का सबसे ज्‍यादा यूपी पर फोकस

सीटों के लिहाज से बड़े राज्यों की बात की जाए तो चार चरणों के बाद सिर्फ उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, झारखंड, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में ही लोकसभा चुनाव संपन्न होना बाकी होगा। लिहाजा , चौथे चरण के बाद भाजपा इन्हीं राज्यों में चुनाव प्रचार पर फोकस करेगी। चार चरण बीतने के बाद भी उत्तर प्रदेश की 41 यानी आधा से ज्यादा सीटों पर चुनाव होना बाकी होगा, इसलिए प्रचार की दृष्टि से भाजपा का सर्वाधिक जोर उत्तर प्रदेश पर होगा।

पीएम मोदी, राजनाथ स‍िंह और शाह के दौरे होंगे तेज

पार्टी केंद्रीय नेताओं-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे भी उप्र में और तेज हो जाएंगे। भाजपा पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का उपयोग भी चुनाव प्रचार के लिए करेगी।

किन -किन लोगों ने किया यूपी में प्रचार कार्य

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मप्र के सीएम मोहन यादव मैनपुरी में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं तो अमेठी में पार्टी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लिए रोड शो कर चुके हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी उप्र में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...