1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha poll battle 2nd round : दूसरे चरण में मत प्रतिशत कम होने से सियासी दलों की बढ़ी टेन्शन , कईओं पर सीधा व कड़ा मुकाबला भी

Lok Sabha poll battle 2nd round : दूसरे चरण में मत प्रतिशत कम होने से सियासी दलों की बढ़ी टेन्शन , कईओं पर सीधा व कड़ा मुकाबला भी

Lok Sabha poll Battle 2024 : कल यानी 26 अप्रैल को जब देश के 13 राज्यों में जनता -जनार्दन ने अपने बहुमूल्य वोट दिए तो उत्तर -प्रदेश में दो ऐसी सीटें थी जिन पर कम मतदान होने से सियासी दलों का पारा हाई गया साथ ही उनकी चिंताएं भी बढ़ गयीं। वहीं , कई सीटों पर समाजवादी पार्टी व सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली तो कई पर कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखा गया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
Lok Sabha poll battle 2nd round : दूसरे चरण में मत प्रतिशत कम होने से सियासी दलों की बढ़ी टेन्शन , कईओं पर सीधा व कड़ा मुकाबला भी

Lok Sabha poll Battle 2024 : कल यानी 26 अप्रैल को जब देश के 13 राज्यों में जनता -जनार्दन ने अपने बहुमूल्य वोट दिए तो उत्तर -प्रदेश में दो ऐसी सीटें थी जिन पर कम मतदान होने से सियासी दलों का पारा हाई गया साथ ही उनकी चिंताएं भी बढ़ गयीं। वहीं , कई सीटों पर समाजवादी पार्टी व सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली तो कई पर कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखा गया।

Ghaziabad and Mathura Voter’s turn -out : देश में लोक -सभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की भी इतिहां हो गयी। उम्मीद के विपरीत गाज़ियाबाद व मथुरा पर मतदाताओं की वोट डालने की बात इस दौर के चुनाव में दिखाई दी। मतदाताओं की यह उदासीनता चुनावी अखाड़े में उतारने वालों के साथ -साथ उन दलों के निति नियंताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं जिन्होंने उन पर दांव लगाकर मैदान में ला खड़ा किया।

गर्मी ने असर दिखाया , दोपहर तक मतदान कम रहा

अप्रैल के अंत में चढटी गर्मी ने मतदाताओं पर अपना असर दिखाया। नतीजन , उत्तर -प्रदेश में कई जगहों पर दोपहर तक मतदान की रफतार बेहद सुस्त रही। अगर हम यहां की आठ सीटों की बात करें तो इन पर ध्रुवीकरण व जाति का जोर दिखाई दिया। इस दौर के उत्तर -प्रदेश में हुए चुनाव की खासियत यह रही कि पिछले चुनाव में अमरोहा सीट जो कि बहुजन समाजवादी पार्टी के खाते में गयी थी , वहां इस बार भी काफी मतदान हुआ। हा

Voters standing in the queue to cast their votes, at a polling booth, during the 9th Phase of General Elections-2014, in Varanasi, Uttar Pradesh on May 12, 2014.

लांकि यह फैसला हाथी की चाल पर नई निर्भर करेगा।

अमरोहा : भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस के बीच सीधी भिड़ंत

अमरोहा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कँवर तंवर सिंह व कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली के बीच मुकाबला सीधा -सीधा मुकाबला था। और यही स्थिति कमोबेश रहा पर प्रदेशों के शहरों से लेकर गावों व कस्बों तक दिखी। बहुजन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर मुजाहिद हुसैन कुछ बूथों को छोड़कर अपना काडर वोट को हासिल करने में सफल रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...