1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लेक क्वीन क्रूज का मुख्य मंत्री ने शुभारंभ किया

लेक क्वीन क्रूज का मुख्य मंत्री ने शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पांच सितारा होटल और क्रूज का शुभारंभ किया.

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
लेक क्वीन क्रूज का मुख्य मंत्री ने शुभारंभ किया

मुंबई के मरीन ड्राइव का मजा अब गोरखपुर के लोग भी उठा सकेंगे. दरअसल   गोरखपुर के रामगढ़ताल में क्रूज पर बैठकर सैर-सपाटा करने का इंतजार शुक्रवार से खत्म हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पांच सितारा होटल और क्रूज का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में पर्यटन सुविधाओं का सतत विकास हो रहा है.

 

 

वहीं क्रूज को लेक क्वीन नाम दिया गया है. बता दें कि लेक क्वीन के निर्माण पर 12 करोड़ रुपये में बने क्रूज में पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं विकसित की गईं हैं. क्रूज संचालन से करीब सौ लोगों को रोजगार भी मिलने जा रहा है. लेक क्वीन पर शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन मिलेंगे. मॉकटेल काउंटर और बार की भी सुविधा होगी, हालांकि बार को बाद में शुरू किया जाएगा.

2700 वर्गफीट के क्षेत्रफल वाले क्रूज पर तीन तल बनाए गए हैं. इसके अलावा एक वेटिंग प्लेटफार्म भी है. क्रूज पर 150 लोगों की क्षमता के लिए तीन हाल और 15 लोगों की क्षमता का एक अति विशिष्ट कक्ष बनाया है. बता दें कि एक ट्रिप में दो घण्टे तक क्रूज पर सवारी का आनंद उठाया जा सकेगा.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...