1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Loksabha Election 2024: केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान, अखिलेश यादव ने करवाया मंत्री संजय सिंह पर हमला

UP Loksabha Election 2024: केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान, अखिलेश यादव ने करवाया मंत्री संजय सिंह पर हमला

Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख डॉ. संजय निषाद के साथ एक पार्टी में शामिल होने के बाद धक्का मुक्की की गई। जिसको लेकर प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है। भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर इस हिंसा का आरोप लगाया है। जिसे लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा हुए उनपर आरोप लगाया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
UP Loksabha Election 2024: केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान, अखिलेश यादव ने करवाया मंत्री संजय सिंह पर हमला

Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख डॉ. संजय निषाद के साथ एक पार्टी में शामिल होने के बाद धक्का मुक्की की गई। जिसको लेकर प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है। भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर इस हिंसा का आरोप लगाया है। जिसे लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा हुए उनपर आरोप लगाया।

जानबूझकर किया गया हमला

केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि संजय निषाद पर सपा कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में लिखते हुए कहा कि, सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी आपके पार्टी के गुंडों ने निषाद पार्टी के मुखिया, कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद जी पर जानलेवा हमला किया है। हमलावरों के खिलाफ कठोर क़ानूनी कार्रवाई तो सरकार कर ही रही है पर यूपी में गुंडागर्दी की वापसी को क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

केशव मौर्य का सपा पर हमला

इस पोस्ट के माध्यम से केशव मौर्य ने एक बार फिर से एनडीए की जीत का दावा करते हुए लिखा, ‘4 जून को 400 पार।’ वहीं राष्ट्रीय लोकदल के नेता रोहित अग्रवाल ने भी संजय निषाद पर हुए हमले के लिए सपा पर आरोप लगाते हुए इस हमले को बेहद दुखद व घृणित कार्य की संज्ञा दी।

हार देख के बौखला गए हैं सपा वाले

RLD नेता ने कहा कि, चुनाव में हार देखकर सपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से बौखला गए हैं, जिला संत कबीरनगर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर जो हमला हुआ है और मंत्री जी की नाक पर चोट आई है। ये सब सपा समर्थकों द्वारा किया गया हमला है जो अत्यंत दुखद और घृणित है।

जानें क्या हैं पूरा मामला?

दरअसल कैबिनेट मंत्री संजय निषाद संतकबीर नगर में एक विवाह समारोह में सम्मिलित हुए थे, जहां पर दो पक्षों के बीच झड़प देखने की मिली। इस झड़प में हुए हाथापाई में संजय निषाद की नाक पर चोट लगी जिससे वे जख्मी हो गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। इस वाकया के बाद निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में खासी नाराजगी दिखी है।

वहीं संजय निषाद के बेटे सांसद प्रवीण निषाद और पार्टी के विधायकों और समर्थकों ने इस झड़प में शामिल आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों की बात मानें तो प्रवीण निषाद पर पार्टी में टिप्पणी हुई जिसे लेकर दो पक्षों में झड़प की घटना घटित हुई। बता दें कि प्रवीण निषाद को भाजपा ने संत कबीर नगर से अपना प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है और वे मौजूदा समय में इसी संसदीय सीट से सांसद हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...