कन्नौज जिले के जलालाबाद से श्रीबांकेबिहारी सेवा समिति के लोग 280 किलोमीटर चलकर 12 घंटे के अंदर आज तीसरे सोमवार को बाबा गौरीशंकर मंदिर में पहुंचे जहां सभी लोगों ने काॅवड़ चढ़ाई और बाबा के दर्शन किए। इस दौरान सोमवार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर समिति के सदस्य विवेक सिंह ने बताया कि श्री बांकेबिहारी सेवा समिति जलालाबाद जिला कन्नौज से हम काॅवड़ यात्रा सोनू कचलाघाट से लेकर आए है, 280 किलोमीटर, कल शाम को 2 बजकर 25 मिनट पर भरी थी उसका टाइम 12 घंट चल रहा है, जिससे हमने समय से समय रहते ही काॅवड़ सभी भक्तों को जरिए जलाभिषेक करने के लिए मंदिर में प्रवेश किए।
मंदिर परिसर में सभी का व्यवहार सही लगा।मंदिर के अंदर जो पुजारी थे उन्होने हमने अभद्रता की जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी और सभी से बोला कि आप जल चढ़ाकर दर्शन कर सकते है। जिसके बाद दोबारा हम लोगों को दर्शन करवाए गए। जिसके लिए मै सभी का धन्यवाद करता हॅू। हर साल आते है हमलोग गौरीशंकर बाबा का जलाभिषेक कर हिन्दुत्व का नाम जागृति करेंगे ।