1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanwar Yatra 2023: बिना ID के नहीं मिलेगी कांवड़ियों को एंट्री, पुलिस तय करेगी DJ सॉन्ग, जानें सब कुछ

Kanwar Yatra 2023: बिना ID के नहीं मिलेगी कांवड़ियों को एंट्री, पुलिस तय करेगी DJ सॉन्ग, जानें सब कुछ

कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान हर राज्य के बॉर्डर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था होगी। इसके अलावा डॉग स्क्वाड, बम निरोधक दस्ता, IB, इंटेलिजेंस, LIU भी ऐक्टिव रहेगी।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
Kanwar Yatra 2023: बिना ID के नहीं मिलेगी कांवड़ियों को एंट्री, पुलिस तय करेगी DJ सॉन्ग, जानें सब कुछ

कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी में बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है। सोमवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार ने उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के साथ ही यूपी के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस साल कांवड़ यात्रा की शुरुआत 4 जुलाई से होने वाली है। जिसके लिए पूरा रोडमैप तैयार किया जा रहा है।

कांवड़िए हरिद्वार और गोमुख से गंगा जल उठाएंगे। यात्रा में उनको कोई दिक्कत न हो इसके लिए तैयारी तेज हो गई है। इस बार कांवड़ियों की आईडी देखकर पुलिस उनके एंट्री देगी। खास बात यह है कि इस बार डीजे पर कौन सा सॉन्ग बजेगा, इसको भी पुलिस ही तय करेगी। इसके साथ ही कांवड़ की पूरी यात्रा पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

कांवड़िए किस रूट से यात्रा करेंगे पुलिस इसको लेकर भी सतर्क रहती है। इस बार भी वैसा ही होगा। पश्चिमी यूपी में कांनड़ यात्रा को लेकर ज्यादा जोर रहता है। जिसके कारण शाहजहांपुर से वाया बरेली दिल्ली हाईवे को वन-वे कर दिया जाता है। कांवड़िए हरिद्वार और कछला घाट से जल लेकर मेरठ, बरेली और बागपत के शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं।

कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान हर राज्य के बॉर्डर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था होगी। इसके अलावा डॉग स्क्वाड, बम निरोधक दस्ता, IB, इंटेलिजेंस, LIU भी ऐक्टिव रहेगी।

कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक में यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि डीजे के साउंड और गानों को बारीकी से जांचा जाएगा। इस बार यात्रा में डीजे पर रोक नहीं है। ड्यूटी पर तैनात हर अफसर ध्यान रखे कि डीजे का साउंड मानकों से ज्यादा न हो। तेज आवाज में डीजे न बजाया जाए। डीजे पर जो गीत बजे उनकी भाषा, संगीत अशोभनीय नहीं होना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि कांवड़ यात्रा में इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट सूचना तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है। एक यूनिफाइड इन्फॉर्मेशन सिस्टम लागू किया जाएगा। एक स्थान पर होने वाली घटना की जानकारी फौरन आस-पास के सभी राज्यों, जिलों को मिल जाए। उन्होंने आगे कहा कि अगर रास्ते में किसी कारणवश कांवड़ खंडित होती है, तो फौरन गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। पहले से ही टीमें गंगाजल की व्यवस्था करके रखेंगी। हरिद्वार से जल मंगाकर रखा जाए। पिछले साल कांवड़ यात्रा में कई ऐसी घटनाएं हुई, जब कांवड़ खंडित होने पर गंगाजल को लेकर बवाल हो गया।

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली सड़कों को गड्डा मुक्त किया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर साफ-सफाई हो रही है। कांवड़ मार्ग पर मेडिकल और एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी। रूट डायवर्जन, पेयजल, पथ प्रकाश, CCTV कैमरे, ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी। आवारा पशुओं के लिए टीम गठित कर दी गई है। आवारा गोवंश के लिए गौशालाएं तैयार है।

कांवड़ यात्रा के दौरान इस तरह से होगा रूट डायवर्जन

1. मीरापुर मुजफ्फरनगर से गंगा बैराज बिजनौर रोड पर 4 जुलाई से 17 जुलाई तक भारी वाहनों को जाने की अनुमति नहीं रहेगी।

2. एनएच 58 के बांयी लेन पर हल्के वाहन मेरठ, मुजफ्फरनगर हरिद्वार की ओर से 7 जुलाई रात 12 बजे से टू वे में चलेंगे. वहीं दाहिने ओर हरिद्वार से आने वाले कांवड़ यात्रियों के लिए रिजर्व रखा जाएगा।

3. एनएच 58 पर हरिद्वार, मुजफफरनगर मेरठ की दिशा में लाइट और मीडिल वाहनों की एंट्री 9 जुलाई रात 12 बजे से पूरी तरह से बंद रहेगा।

4. पूरे हाईवे पर हरिद्वार की ओर जाने और गाजियाबाद से मेरठ आने वाले सभी वाहन को 11 जुलाई की रात 12 बजे से 17 जुलाई तक रोक रहेगी।

मेरठ मंडल की ऐसी रहेगी तैयारी

मेरठ मंडल की बात करें तो यहां की तैयारी जबरदस्त लग रही है। यहां हेलिकॉप्टर के साथ ही 81 ड्रोन कैमरों से यात्रा पर पैनी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा 1103 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में 18 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। यहां बड़ी संख्या में कांवड़िए जलाभिषेक करते हैं।

पश्चिमि यूपी को 5 जोन में बांटा गया

कांवड़ यात्रा के लिए पश्चिमी यूपी को 5 जोन में विभाजित किया गया है। मेरठ मंडल की बात करें तो यहां मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत पहले जोन में रहेगा। जबकि गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर दूसरे जोन में है। तीसरे जोन में सहारनपुर मंडल को रखा गया है। चौथे जोन में बरेली और पांचवें जोन में आगरा को रखा गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...