1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन टला, एयरड्रोम लाइसेंस नहीं मिलने से कार्यक्रम रद्द

Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन टला, एयरड्रोम लाइसेंस नहीं मिलने से कार्यक्रम रद्द

DGCA की अंतिम मंजूरी अटकी, उद्घाटन की नई तारीख लाइसेंस मिलने के बाद तय होगी...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन टला, एयरड्रोम लाइसेंस नहीं मिलने से कार्यक्रम रद्द

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) का बहुप्रतीक्षित उद्घाटन कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिया गया है। एयरपोर्ट को अभी तक एयरड्रोम लाइसेंस न मिलने के चलते यह निर्णय लिया गया। जैसे ही कार्यक्रम टाले जाने की सूचना अधिकारियों और इवेंट टीम को मिली, आयोजन स्थल पर लगाए गए टेंट, मंच, पंडाल और कुर्सियों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया। जहाँ कुछ दिन पहले तक भव्य उद्घाटन की तैयारियाँ तेज़ी से चल रही थीं, अब पूरा स्थल लगभग खाली कराया जा चुका है।

DGCA की तकनीकी और सुरक्षा मंजूरी लंबित

जेवर एयरपोर्ट पर सभी ज़मीनी तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी थीं, लेकिन नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से आवश्यक सुरक्षा और तकनीकी जांच की अंतिम औपचारिकताएँ अभी भी लंबित हैं।

इन्हीं कारणों से एयरड्रोम लाइसेंस जारी नहीं हो पाया, जबकि किसी भी एयरपोर्ट के संचालन के लिए यह लाइसेंस अनिवार्य होता है।

नए साल की शुरुआत में मिल सकती है हरी झंडी

अधिकारियों का कहना है कि लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यदि सब कुछ नियमानुसार रहा तो नए साल की शुरुआत में जेवर एयरपोर्ट को संचालन की अनुमति मिल सकती है। लाइसेंस मिलते ही उद्घाटन की नई तारीख की घोषणा की जाएगी।

खरमास के कारण भी टला हो सकता है उद्घाटन

सूत्रों की मानें तो कार्यक्रम स्थगित होने के पीछे एक और कारण यह भी माना जा रहा है कि 16 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है। इस अवधि में शुभ कार्य नहीं किए जाते, इसलिए संभावना है कि उद्घाटन कार्यक्रम जनवरी के मध्य तक के लिए आगे बढ़ा दिया जाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...