नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) का बहुप्रतीक्षित उद्घाटन कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिया गया है। एयरपोर्ट को अभी तक एयरड्रोम लाइसेंस न मिलने के चलते यह निर्णय लिया गया। जैसे ही कार्यक्रम टाले जाने की सूचना अधिकारियों और इवेंट टीम को मिली, आयोजन स्थल पर लगाए गए टेंट, मंच, पंडाल और कुर्सियों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया। जहाँ कुछ दिन पहले तक भव्य उद्घाटन की तैयारियाँ तेज़ी से चल रही थीं, अब पूरा स्थल लगभग खाली कराया जा चुका है।
जेवर एयरपोर्ट पर सभी ज़मीनी तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी थीं, लेकिन नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से आवश्यक सुरक्षा और तकनीकी जांच की अंतिम औपचारिकताएँ अभी भी लंबित हैं।
इन्हीं कारणों से एयरड्रोम लाइसेंस जारी नहीं हो पाया, जबकि किसी भी एयरपोर्ट के संचालन के लिए यह लाइसेंस अनिवार्य होता है।
अधिकारियों का कहना है कि लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यदि सब कुछ नियमानुसार रहा तो नए साल की शुरुआत में जेवर एयरपोर्ट को संचालन की अनुमति मिल सकती है। लाइसेंस मिलते ही उद्घाटन की नई तारीख की घोषणा की जाएगी।
सूत्रों की मानें तो कार्यक्रम स्थगित होने के पीछे एक और कारण यह भी माना जा रहा है कि 16 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है। इस अवधि में शुभ कार्य नहीं किए जाते, इसलिए संभावना है कि उद्घाटन कार्यक्रम जनवरी के मध्य तक के लिए आगे बढ़ा दिया जाए।