नोएडा के जेपी इंफ्राटेक प्रोजेक्ट में वर्षों से घर का इंतजार कर रहे खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। केंसिंग्टन बुलेवर्ड अपार्टमेंट्स के 5 टावरों के 423 फ्लैटों को ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (OC) जारी कर दिया गया है। इससे एक बार फिर बायर्स को राहत मिली है, क्योंकि ओसी मिलने के बाद ही पजेशन सौंपा जा सकता है।
सुरक्षा ग्रुप द्वारा जेपी इंफ्राटेक के प्रोजेक्ट का टेकओवर किए जाने के बाद कार्य तेजी से आगे बढ़ा है। जेपी इंफ्राटेक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जश पंचमिया ने बताया कि यह नया ओसी मिलने के साथ ही प्रोजेक्ट के कुल 31 टावरों को अब तक ओसी मिल चुका है। इन टावरों में घर खरीदारों को पजेशन दिया जा रहा है और अब तक लगभग 3135 बायर्स को उनके घरों की चाबी सौंप दी गई है।
केंसिंग्टन बुलेवर्ड अपार्टमेंट्स के जिन टावरों को यह ओसी मिला है, वे हैं – टावर-1, 5, 6, 12 और 14। इनमें कुल 423 यूनिट्स हैं, जिनके खरीददार लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
राहत की यह सिलसिला और आगे बढ़ सकता है। सुरक्षा कंपनी ने बताया कि-
11 और टावरों का ओसी आवेदन प्राधिकरण के पास जमा किया जा चुका है।
इन टावरों में 1078 यूनिट्स हैं।
संभावना है कि इनका ओसी भी जल्द ही जारी कर दिया जाए।
यदि ऐसा होता है तो बड़ी संख्या में घर खरीदारों को अपने फ्लैट जल्द मिलने की उम्मीद और मजबूत हो जाएगी।
जेपी इंफ्राटेक के कई प्रोजेक्ट लंबे समय से विवाद और देरी में फंसे थे। सुरक्षा ग्रुप द्वारा प्रोजेक्ट का जिम्मा लेने के बाद- निर्माण कार्य में तेजी आई है, ओसी फाइलिंग में गति बढ़ी है, और खरीदारों को वास्तविक पजेशन दिए जा रहे हैं| इससे हजारों परिवारों को राहत की नई उम्मीद मिली है।