कानपुर : जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को कानपुर जनपद में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, बैठक के दौरान मंत्री ने मानसून से पहले बाढ़ से प्रभावित संभावित गांवों की सूची और नालों-तटबंधों की वर्तमान स्थिति का संज्ञान लेते हुए 15 जून तक सभी मरम्मत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए
इस दौरान जलशक्ति मंत्री ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई के कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की स्पष्ट सोच है कि नदियां साफ हो, गांव में जल पहुंचे, शहरों में जल प्रबंधन सुव्यवस्थित हो, और किसानों को पर्याप्त सिंचाई जल मिले। यह तभी संभव होगा जब सभी विभाग एकजुट होकर, योजनागत दृष्टिकोण और मिशन मोड में कार्य करें। गौरतलब है बैठक का आयोजन गंगा बैराज पर स्थित सिंचाई विभाग के सभागार में किया गया था