1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida News : नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम के निर्देश, पॉलिथीन मुक्त नोएडा

Noida News : नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम के निर्देश, पॉलिथीन मुक्त नोएडा

Noida News : नोएडा शहर को पॉलिथीन-मुक्त बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण नेएक अभियान शुरू किया है....इन अभियानों का उद्देश्य शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाना है और इसके लिए सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है और लोगो में कपड़े या जूट के थैलों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है...

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Noida News : नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम के निर्देश, पॉलिथीन मुक्त नोएडा

नोएडा : स्वच्छता के क्षेत्र में नोएडा प्राधिकरण लगातार बेहतर  रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण में हर वर्ष भाग लेकर नोएडा ने खुद को एक स्वच्छ और सतत विकासशील शहर के रूप में स्थापित किया है। भारत सरकार ने 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया है, जिसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण लगातार सघन अभियान चला रहा है। सोमवार को महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एस.पी. सिंह ,परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) इंदु प्रकाश सिंह और गौरव बंसल के नेतृत्व में ग्राम निठारी के गली नं0 4, 5 एवं 6 में एन्टी प्लास्टिक ड्राइव चलायी गयी, जिसमें सभी लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया इस अभियान में बाजार के दुकानदारों एवं आम नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया।

अभियान के दौरान 250 किग्रा0 प्लास्टिक जब्त की गयी, जिसमें मैसर्स  छोटे प्लास्टिक से 150 किग्रा0 प्लास्टिक, मैसर्स एस०के० ट्रेडर्स से 75 किग्रा प्लास्टिक एवं मैसर्स मुकेश बर्फ डिपो से तकरीबन 25 किग्रा0 प्लास्टिक जब्त की गयी साथ ही साथ समस्त दुकानदारों को चेतावनी दी गयी  प्राधिकरण की ओर से सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाया गया, तो आर्थिक दंड की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे बाजार जाते समय कपड़े या जूट के थैले का उपयोग करें और नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।

अभियान में प्राधिकरण के जगपाल सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वास्थ्य-1) एवं ‘गाइडेड फॉर्च्यून समिति’ (एनजीओ) के सदस्य भी उपस्थित रहे। परियोजना अभियंताओं ने नोएडा वासियों से अपील की कि यदि वे अपने क्षेत्र में कहीं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग होते देखें तो तुरंत प्राधिकरण को सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...