1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida Airport : नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी, 20 किलोमीटर जोन में बिना एनओसी के निर्माण पर रोक

Noida Airport : नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी, 20 किलोमीटर जोन में बिना एनओसी के निर्माण पर रोक

Noida Airport : ग्रेटर नोएडा के जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में एयरपोर्ट क्षेत्र में निर्माण, स्वच्छता, जलभराव रोकथाम, ड्रोन व लेजर गतिविधियों पर रोक और आपदा प्रबंधन तैयारियों पर ज़ोर दिया गया। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि एयरपोर्ट विश्वस्तरीय और पूरी तरह सुरक्षित बनाने में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Noida Airport : नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी, 20 किलोमीटर जोन में बिना एनओसी के निर्माण पर रोक

ग्रेटर नोएडा के जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एयरपोर्ट एनवायरनमेंट मैनेजमेंट कमेटी, एरोड्रोम कमेटी और एयरपोर्ट इमरजेंसी प्लानिंग कमेटी के अधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से एयरपोर्ट की प्रगति और कार्ययोजना की जानकारी साझा की।

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर दायरे में बिना एनओसी के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होगा। यदि ऐसा किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने, जलभराव रोकथाम, पक्षियों और आवारा जानवरों पर नियंत्रण, ड्रोन और लेजर गतिविधियों पर रोक लगाने और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।

बैठक में आपातकालीन तैयारियों और एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाने पर भी बल दिया गया। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन योजनाओं, चिकित्सा सुविधाओं, अग्निशमन, बचाव कार्य, पुलिस सुरक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की। उनका कहना था कि एयरपोर्ट का सुरक्षित संचालन सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी विभागों को समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करनी होगी ताकि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट विश्वस्तरीय और सुरक्षित बन सके।

बैठक में एडीएम एलए बच्चू सिंह, वित्त एवं राजस्व विभाग के अतुल कुमार, एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ ओंमकार चतुर्वेदी, और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. के अधिकारी जैसे कि किरन जैन, यशदेव, अजेय वर्मा, आशुतोष चतुर्वेदी, अजय चौहान, विनीत सिकरवार और शीना अब्राहम मौजूद रहे।

इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के संचालन में कोई भी सुरक्षा खामी नहीं हो और समयबद्ध तरीके से सभी कार्य पूरे किए जाएं। उन्होंने आपदा प्रबंधन और इमरजेंसी प्रतिक्रिया के लिए भी तैयारियों का आकलन किया। बैठक के अंत में अधिकारियों को स्पष्ट किया गया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को न केवल आधुनिक सुविधाओं से लैस बल्कि पूरी तरह से सुरक्षित और विश्वस्तरीय बनाना प्राथमिक उद्देश्य है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...