1. हिन्दी समाचार
  2. Aligarh
  3. Aligarh : रुपए मांगने के आरोप में दरोगा निलंबित, SSP ने दिखाई सख्ती

Aligarh : रुपए मांगने के आरोप में दरोगा निलंबित, SSP ने दिखाई सख्ती

Aligarh : अलीगढ़ में दरोगा रजत खोखर को रुपए मांगने और धमकी देने के आरोप में निलंबित किया गया।एसएसपी संजीव सुमन ने भ्रष्टाचार पर सख़्ती दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की।जनता में संदेश गया कि पुलिस विभाग अनुशासन और पारदर्शिता को लेकर गंभीर है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Aligarh : रुपए मांगने के आरोप में दरोगा निलंबित, SSP ने दिखाई सख्ती

अलीगढ़ पुलिस महकमे में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार पर सख़्त कार्रवाई करते हुए एसएसपी संजीव सुमन ने बड़ा कदम उठाया है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र की मेडिकल चौकी पर तैनात दरोगा रजत खोखर को निलंबित कर दिया गया है।

मामला उस समय चर्चा में आया जब एक अस्पताल संचालक डॉक्टर ने दरोगा पर रुपए मांगने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया। डॉक्टर की शिकायत के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल जांच कराई और प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर दरोगा को फौरन निलंबित करने का आदेश जारी किया।

एसएसपी संजीव सुमन ने स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्दी का दुरुपयोग करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है।

इस कार्रवाई से जहां पुलिस विभाग के भीतर खलबली मच गई है, वहीं आम जनता के बीच यह विश्वास मजबूत हुआ है कि प्रशासन अपनी छवि सुधारने और पारदर्शिता लाने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...