अलीगढ़ पुलिस महकमे में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार पर सख़्त कार्रवाई करते हुए एसएसपी संजीव सुमन ने बड़ा कदम उठाया है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र की मेडिकल चौकी पर तैनात दरोगा रजत खोखर को निलंबित कर दिया गया है।
मामला उस समय चर्चा में आया जब एक अस्पताल संचालक डॉक्टर ने दरोगा पर रुपए मांगने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया। डॉक्टर की शिकायत के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल जांच कराई और प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर दरोगा को फौरन निलंबित करने का आदेश जारी किया।
एसएसपी संजीव सुमन ने स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्दी का दुरुपयोग करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है।
इस कार्रवाई से जहां पुलिस विभाग के भीतर खलबली मच गई है, वहीं आम जनता के बीच यह विश्वास मजबूत हुआ है कि प्रशासन अपनी छवि सुधारने और पारदर्शिता लाने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है।