1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा नगर आयुक्त ने मियावाकी पद्धति से लगे वृक्षारोपण का किया निरीक्षण , दिए निर्देश

मथुरा नगर आयुक्त ने मियावाकी पद्धति से लगे वृक्षारोपण का किया निरीक्षण , दिए निर्देश

मथुरा नगर आयुक्त ने मियावाकी पद्धति से लगे वृक्षारोपण का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
मथुरा नगर आयुक्त ने मियावाकी पद्धति से लगे वृक्षारोपण का किया निरीक्षण , दिए निर्देश

मथुरा : उत्तर प्रदेश सरकार के आव्हान पर आयोजित वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा सुदामापुरी में मियावाकी पद्धति से 18 हजार पौधो का रोपण कराया गया था। वही बुधवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा सुदामापुरी में कराए गए वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पौधों और वृक्षों की समुचित देखभाल एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियंता निर्माण को निर्देशित किया गया कि वृक्षो की सुरक्षा के लिए बाउन्ड्रीबॉल मरम्मत एवं तार फैसिंग करायी जाए। साथ ही वृक्षो में सिचाई की समुचित व्यवस्था की जाए। इसी प्रकार नगर में विभिन्न स्थालों पर मियावाकी पद्धति से बागवानी बनाये जाने के लिए निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता निर्माण अमरेंद्र गौतम , सहायक अभियंता निर्माण शशांक सिंह, अवर अभियंता निर्माण संदीप सोनकर उपस्थित रहे ।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...