India MedTech Expo 2025 : भारत मंडपम प्रगति मैदान में इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का उद्घाटन भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किया गया, जबकि हॉल नंबर 14 में मेडिकल डिवाइसेज पार्क एग्ज़ीबिशन का उद्घाटन अमित अग्रवाल, सचिव, डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल, मिनिस्ट्री ऑफ़ केमिकल एंड फर्टिलाइजर, भारत सरकार द्वारा किया गया।
एक्सपो में आयोजित सीईओ राउंडटेबल मीटिंग की अध्यक्षता अमित अग्रवाल ने की, बैठक में भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर मेडिकल डिवाइसेज, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, और पॉली मेडिक्योर, टी आई मेडिकल जैसी प्रमुख मेडिकल डिवाइसेज कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, विशाखापत्तनम के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। जिसमें भारत सरकार के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी, मेडिकल डिवाइसेज मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के प्रतिनिधि और निवेशकों ने भाग लिया। बैठक में डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को प्रमोट करने, क्वालिटी सुधारने, ट्रेड और मार्केट एक्सेस बढ़ाने, सप्लाई चैन को मजबूत करने, तथा इनोवेशन और रिसर्च/डेवलपमेंट को प्रोत्साहित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। कई डेवलपर्स ने सुझाव दिए कि भारत की मेडिकल डिवाइसेज इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर और मजबूत बनाने के लिए सरकारी व निजी सहयोग को बढ़ावा दिया जाए।
इसके साथ ही, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने हॉल नंबर 14 में प्राधिकरण के स्टाल का उद्घाटन किया। स्टाल पर मेडिकल डिवाइसेज पार्क सेक्टर-28 की प्रगति, सेमीकंडक्टर पार्क, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी प्रमुख विकास परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया। देश-विदेश के निवेशकों ने स्टाल का दौरा किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में विकसित हो रहे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश की गहरी रुचि दिखाई।
स्टाल पर आने वाले सभी आगंतुकों को परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें अशोक कुमार सिंह, स्मिता सिंह, नंदकिशोर सुंदरियाल और अन्य अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने निवेशकों और डेलिगेट्स से संवाद किया।