1. हिन्दी समाचार
  2. अथॉरिटी की बात
  3. YEIDA : Yeida Medical Device Park में भारत- जापान सहयोग को मिली नई दिशा

YEIDA : Yeida Medical Device Park में भारत- जापान सहयोग को मिली नई दिशा

येडा मेडिकल डिवाइस पार्क में भारत-जापान सहयोग पर हुई उच्च स्तरीय बैठक ने मेडटेक क्षेत्र में निवेश और प्रौद्योगिकी साझेदारी के नए द्वार खोले।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
YEIDA : Yeida Medical Device Park में भारत- जापान सहयोग को मिली नई दिशा

भारत में मेडटेक क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से यमुना एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) मेडिकल डिवाइस पार्क में एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत और जापान के बीच चिकित्सा उपकरण निर्माण क्षेत्र में सहयोग और निवेश के अवसरों को मजबूत करना था।

बैठक की अध्यक्षता और भागीदारी

बैठक की अध्यक्षता YEIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्री राकेश कुमार सिंह (IAS) ने की, जबकि सह-अध्यक्षता ओएसडी श्री शैलेंद्र कुमार भाटिया ने की। जापान की ओर से मेडिकल एक्सीलेंस जापान (MEJ) के सीईओ श्री केंजी शिबुया ने चर्चा का नेतृत्व किया। इस सत्र में YEIDA, MEJ, मेडिकल डिवाइस निर्यात संवर्धन परिषद (EPCMD) के वरिष्ठ अधिकारी और पार्क में भूमि प्राप्त कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

YEIDA मेडिकल डिवाइस पार्क की विशेषताएँ

बैठक के दौरान YEIDA की ओर से भारत के तीन सरकारी-अनुमोदित चिकित्सा उपकरण पार्कों में से एक, मेडिकल डिवाइस पार्क (MDP) का विस्तृत परिचय दिया गया। यह पार्क 350 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी परियोजना लागत ₹440 करोड़ है, जिसमें केंद्र सरकार की ₹100 करोड़ की सहायता शामिल है। अब तक लगभग 90% बुनियादी ढाँचा कार्य पूरा हो चुका है और 101 चिकित्सा उपकरण कंपनियों को भूमि आवंटित की जा चुकी है।यह पार्क रेडियोलॉजी, कार्डियो-रेस्पिरेटरी डिवाइस, कैंसर केयर, रेडियोथेरेपी, इम्प्लांट्स और इन-विट्रो डायग्नोस्टिक्स जैसे प्रमुख विनिर्माण क्षेत्रों पर केंद्रित है।

विश्वस्तरीय सुविधाएँ और प्रोत्साहन

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (जेवर) से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह पार्क अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचा, मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और निवेशकों के लिए कई प्रोत्साहन प्रदान करता है। इनमें पूंजीगत ब्याज सब्सिडी, एसजीएसटी प्रतिपूर्ति, ईपीएफ एवं रोजगार प्रोत्साहन, कौशल विकास सहायता और 100% स्टाम्प शुल्क छूट शामिल हैं।YEIDA ने जापान के साथ औद्योगिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को सुदृढ़ करने हेतु हवाई अड्डे के पास 500 एकड़ में एक जापानी सिटी विकसित करने की भी घोषणा की।

प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और संयुक्त निर्माण पर बल

जापानी प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय कंपनियों के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, संयुक्त विनिर्माण और घटक विकास में गहरी रुचि दिखाई। कृष बायोमेडिकल्स, पॉलीमेड, डेस्को, सायन मेडिकल्स और मेडिसिस जैसी कंपनियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए YEIDA की रणनीतिक स्थिति और निवेशक-अनुकूल नीतियों की सराहना की।प्रतिनिधिमंडल ने कृष बायोमेडिकल्स के विनिर्माण संयंत्र का भी दौरा किया, जो पार्क की पहली पूर्ण इकाई है।

भविष्य की योजना और सहयोग का विस्तार

बैठक का समापन भारत और जापान दोनों पक्षों के बीच “मेड इन इंडिया एंड जापान” ढाँचे के तहत सहयोग बढ़ाने की सहमति के साथ हुआ। दोनों देशों ने अफ्रीका और मध्य पूर्व के बाज़ारों को लक्षित करते हुए वैश्विक साझेदारी की दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया।MEJ ने घोषणा की कि जनवरी या फरवरी 2026 में जापानी मेडटेक फर्मों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल YEIDA मेडिकल डिवाइस पार्क का दौरा करेगा ताकि निवेश और संभावित साझेदारियों पर विस्तृत चर्चा की जा सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...