1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow : आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, BBD ग्रुप की 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त

Lucknow : आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, BBD ग्रुप की 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त

Lucknow : आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबू बनारसी दास (BBD) ग्रुप की करीब 100 करोड़ रुपये मूल्य की बेनामी संपत्तियों को जब्त कर लिया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Lucknow : आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, BBD ग्रुप की 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त

Lucknow : आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबू बनारसी दास (BBD) ग्रुप की करीब 100 करोड़ रुपये मूल्य की बेनामी संपत्तियों को जब्त कर लिया है। यह संपत्तियां मुख्य रूप से अयोध्या रोड पर स्थित उत्तरधौना, जुग्गौर, 13 खास, सरायशेख और सेमरा गांव में स्थित हैं, जिन्हें 2005 से 2015 के बीच खरीदा गया था। जांच में सामने आया कि इन संपत्तियों के असली लाभार्थी अलका दास, उनके बेटे विराज सागर दास और उनसे जुड़ी कंपनियां विराज इंफ्राटाउन तथा हाईटेक प्रोटेक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैं। आयकर विभाग ने बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम के तहत यह कार्रवाई करते हुए संपत्तियों को अटैच किया, जिनमें BBD यूनिवर्सिटी के आसपास की कई महत्वपूर्ण जमीनें शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने कई दस्तावेजों और बैंक खातों का विश्लेषण कर यह निष्कर्ष निकाला कि संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में नियमों की अनदेखी की गई है और भारी मात्रा में बेहिसाबी धन का निवेश किया गया। फिलहाल विभाग ने इन संपत्तियों को बेनामी संपत्ति के तौर पर अटैच कर आगे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यदि आगे भी गड़बड़ियां पाई गईं तो कानूनी कार्रवाई और सख्त की जाएगी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...