1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. चिटहैड़ा भूमि घोटाले में शामिल ईनामी लेखपाल गिरफ्तार, गैंगस्टर यशपाल तोमर के लिए करता था काम

चिटहैड़ा भूमि घोटाले में शामिल ईनामी लेखपाल गिरफ्तार, गैंगस्टर यशपाल तोमर के लिए करता था काम

आरोप है कि लेखपाल भूमाफिया यशपाल तोमर के साथ मिलकर करोड़ों रुपए का भूमि घोटाला किया गया था। यह मार्च 2023 से फरार चल रहा था।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
चिटहैड़ा भूमि घोटाले में शामिल ईनामी लेखपाल गिरफ्तार, गैंगस्टर यशपाल तोमर के लिए करता था काम

योगी राज में माफियाओं, अपराधियों और गैंगस्टरों की खैर नहीं है। सीएम योगी का निर्देश है कि माफिया कोई भी हो, अपराधी कोई भी हो, गैंगस्टर कोई भी हो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस और प्रशासन किसी को भी किसी भी माफिया, गैंगस्टर और अपराधी को बख्श नहीं रही है। योगी सरकार ने माफियाओं पर खासकर नकेल कस रही है। नोएडा के चिठहैड़ा भूमि घोटाले में दादरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में तत्कालीन लेखपाल को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ईनामी लेखपाल गिरफ्तार

आपको बता दें कि लेखपाल गैंगस्टर एक्ट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर 25000 का इनाम भी था । दादरी पुलिस ने आरोपी लेखपाल को जेवर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी लेखपाल शीतला प्रसाद को उसके मस्कन मोहल्ला कानून गोयान कस्बा व थाना जेवर से गिरफ्तार किया गया है। चिटहैड़ा भूमि घोटाले के मामले में तत्कालीन लेखपाल शीतला प्रसाद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। शीतला प्रसाद मूल रूप से भदोही के सीतामढ़ी का रहने वाला है।

पुलिस ने यशपाल सहित आठ के खिलाफ की थी कार्रवाई

आरोप है कि लेखपाल भूमाफिया यशपाल तोमर के साथ मिलकर करोड़ों रुपए का भूमि घोटाला किया गया था। यह मार्च 2023 से फरार चल रहा था। दादरी पुलिस ने मार्च 2023 में यशपाल तोमर सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्स की कार्रवाई की थी। साल 1997 में यशपाल तोमर व उसके गैंग ने चिटहैड़ा गांव में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखने वाले किसानों से जमीन के पट्टे हड़प लिए थे, साथ ही लोगों का आरोप है कि उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करके और फर्जी मुकदमों में फंसा कर बेहद कम कीमत पर उन लोगों की जमीन खरीदी और इसके बाद जमीन को ऊंची कीमत पर बेच कर अवैध रूप से आर्थिक लाभ हासिल किया था।

वंदिता श्रीवास्तव की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई

इस पूरे मामले की जांच अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने की थी। उन्हीं की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की गई। यशपाल तोमर और उसके गुर्गों के खिलाफ दादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में 2022 में तत्कालीन पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने भी भूमि घोटाले में दर्ज हुए मुकदमों की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी।

चिटहैड़ा गांव में 282 पट्टों का हुआ था अवैध आवंटन

यूपी की बात ने हाल ही में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। साल 1997 में चिटहैड़ा गांव में 282 पट्टों का आवंटन हुआ था। जब इसकी जांच की गई तो आवंटन गलत मिला। इसके अलावा पट्टा बहाल होने के बाद नियमों के खिलाफ जाकर पट्टों का क्रय विक्रय किया गया। आरोप है कि लेखपाल शीतला प्रसाद ने पूरे घोटाले में यशपाल तोमर का साथ दिया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद लेखपाल को मई 2022 में निलंबित कर दिया गया था। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एडीसीपी ने कहा नियमामुसार भेजा जा रहा जेल

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना दादरी के चिठहैड़ा भूमि घोटाले में यशपाल तोमर गैंग के 25 हजार के इनामिया अपराधी शीतला प्रसाद को थाना दादरी पुलिस ने यूपी गैंगस्टर ऐक्ट में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार जेल रवाना किया जा रहा है।

नोएडा से संवाददाता यूनुस आलम की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...