1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. Noida Authority: नोएडा की अर्जित भूमि पर अवैध कब्जा, आठ लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

Noida Authority: नोएडा की अर्जित भूमि पर अवैध कब्जा, आठ लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

नगला वाजिदपुर में प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida Authority: नोएडा की अर्जित भूमि पर अवैध कब्जा, आठ लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

नोएडा के नगला वाजिदपुर गांव में नोएडा प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर अवैध निर्माण का एक और मामला सामने आया है। इस प्रकरण में प्राधिकरण के अवर अभियंता ने एक्सप्रेसवे थाना पुलिस में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चेतावनी और नोटिस के बावजूद जारी रहा निर्माण

नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-9 में तैनात अवर अभियंता हरेंद्र सिंह मलिक के अनुसार, उनके सर्किल क्षेत्र के अंतर्गत नगला वाजिदपुर में प्राधिकरण की अधिगृहीत एवं कब्जा प्राप्त जमीन स्थित है। इस भूमि पर गांव के भंवर सिंह, राकेश, टीकम, अभिषेक, ऋषभ, करनपाल और रोहित सहित कुल आठ लोग बिना किसी अनुमति के अवैध निर्माण करा रहे थे। प्राधिकरण की ओर से कई बार चेतावनी दी गई और नोटिस भी जारी किए गए, इसके बावजूद आरोपियों ने निर्माण कार्य नहीं रोका।

रोकने गई टीम से की गई अभद्रता

जब प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण रुकवाने का प्रयास कर रही थी, तब आरोपियों ने टीम के साथ अभद्रता की और उन्हें वहां से भगा दिया। इसके बाद चोरी-छिपे अवैध निर्माण कार्य जारी रखा गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अवर अभियंता हरेंद्र सिंह मलिक ने पुलिस में लिखित शिकायत दी।

एक्सप्रेसवे थाने में मामला दर्ज

एक्सप्रेसवे थाना नोएडा के थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि अवर अभियंता की शिकायत के आधार पर भंवर सिंह, राकेश, टीकम, अभिषेक, ऋषभ, करनपाल और रोहित समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की जाएगी।

प्राधिकरण का सख्त रुख

नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि भविष्य में अवैध कब्जों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...