झाँसी के बिजौली में कब्रिस्तान के पास मोरम निकालने की अनुमति लेकर पहाड़ियों को काटने का मामला सामने आया है। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनसार कुछ भूव्यवसायी मोरम खनन के नाम पर क्षेत्र की पहाड़ियों को बड़े पैमाने पर काट रहे हैं, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुँच रहा है।
संबंधित ठेकेदार को केवल सीमित क्षेत्र से मोरम निकालने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अनुमति की आड़ में आसपास के क्षेत्रों में भी अवैध खनन जारी है। इस पूरे प्रकरण में खनिज विभाग की चुप्पी और कार्रवाई न होना सवाल खड़े कर रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। अब क्षेत्र में गहरे गड्ढे और क्षतिग्रस्त भूमि इसका प्रमाण बन चुके हैं। मौके पर एलएनटी मशीनों द्वारा पहाड़ काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से पत्थरों को भरकर अन्यत्र स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
दिन भर ट्रैक्टरों की आवजाही से सड़कों पर दुर्घटना का खतरा भी लगातार बना रहता है। उक्त जमीन पर नगर निगम का भी बॉर्ड लगा हुआ है, भू व्यवसाईयों ने नगर निगम की जमीन जिसमें सागौन के दर्जनों पेड़ खड़े हुए हैं उसे भी अपने जद में ले लिया है।
नगर निगम द्वारा भी कोई कार्यवाही न करना बड़े सवाल खड़े करता है। इस प्रकरण में जब जिला खनिज अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने टीम भेज कर जांच करने की बात कही एवं आरोप सही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की बात भी रखी।