1. हिन्दी समाचार
  2. गाजियाबाद
  3. Ghaziabad News: राजनगर एक्सटेंशन में गंदा पानी पीने से कई बच्चों समेत सैकड़ों लोग बिमार

Ghaziabad News: राजनगर एक्सटेंशन में गंदा पानी पीने से कई बच्चों समेत सैकड़ों लोग बिमार

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि अब बोतलों में बिकने वाला पानी खरीद कर अपनी दिनचर्या चला रहे हैं। पानी के खर्चे की अगर बात की जाए तो रोजाना यह खर्च 400 से 500 हो रहा है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
Ghaziabad News: राजनगर एक्सटेंशन में गंदा पानी पीने से कई बच्चों समेत सैकड़ों लोग बिमार

यूपी के गाजियाबाद जिले से हैरान कर देने वाली ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई दंग रह जाएगा। जिले के राज नगर एक्सटेंशन की हाई राइज सोसाइटी सेवी बिला में गंदे और प्रदूषित पानी को पीने से सोसाइटी के सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए हैं। यहां सोसाइटी के लोगों को साफ पानी तक मुहैया नहीं हो पा रहा है। यहां रहने वाले लोगों को प्रदूषित पानी पीने से उल्टी दस्त रिजनिंग जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। जिसकी शिकायत यहां के रहने वाले लोगों ने जिलाधिकारी और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से की।

मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सोसाइटी के लोगों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से लगातार सोसाइटी के लोग बच्चे बीमार होते जा रहे थे, जब डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने बताया गंदे पानी की वजह से लोग यहां बीमार पड़ रहे हैं। लोगों ने बताया कि सोसाइटी को जल्द ही एओए के हैंड ओवर किया गया है, पर सोसाइटी का एसटीपी प्लांट हैंडोवर नहीं किया गया है। जिससे इसका पानी पीने के पानी में मिलकर दूषित हो गया है, और गंभीर बीमारी का फैल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार एसटीपी प्लांट की मोटर एक हफ्ते पहले हो चुकी है, जिससे ना तो बदला गया ना ही ठीक कराया गया। सोसाइटी के बेसमेंट में भी कई फुट पानी भर गया था। जिसे किसी प्रकार निकाला गया बेसमेंट में अभी भी लगातार पानी का रिसाव जारी है। जिस से लगातार गंदगी वहां गिर रही है और वहां से उठ रही बदबू से लोगों का रहना मुहाल है।

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि अब बोतलों में बिकने वाला पानी खरीद कर अपनी दिनचर्या चला रहे हैं। पानी के खर्चे की अगर बात की जाए तो रोजाना यह खर्च 400 से 500 हो रहा है। ऐसा तब है जब सोसाइटी के उपयोग लगातार मेंटेनेंस चार्ज जमा करा रहे हैं। उसके बावजूद नहीं एओए और ना ही बिल्डर कोई कार्रवाई करने को तैयार हैं।

सोसाइटी के लोगों में साफ पानी नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जताई है। लोगों का साफ तौर पर कहना है कि गंदे पानी की वजह से यहां रहने वाले लोग बीमार पड़ रहे हैं। उल्टी दस्त और बुखार से सैकड़ों की संख्या में निवासी बीमार पड़े हैं। भारी मेंटेनेंस चार्ज दिए जाने के बावजूद लोगों को साफ पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट के मुताबिक एसटीपी प्लांट अभी आरडब्लूए को हैंडोवर नहीं किया गया है। ऐसे में आरडब्ल्यूए बेटा जीडीए प्रशासन समेत मुख्यमंत्री पोर्टल तमाम जगह अपनी समस्या उठाई है। बाबजूद इसके कोई समाधान नहीं निकला है।

स्वास्थ विभाग से पता किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि क्लोरीन की गोली के साथ और दवाइयों का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि एसटीपी की मोटर खराब होने के कारण सिवेज का पानी पीने के पानी में मिल रहा है, जिसके कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं।

गाजियाबाद से संवाददाता ऋषभ भारद्वाज की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...