1. हिन्दी समाचार
  2. बरेली
  3. Bareilly : राज्यपाल की प्रेरणा से बरेली में हुआ एचपीवी वैक्सीन कार्यक्रम

Bareilly : राज्यपाल की प्रेरणा से बरेली में हुआ एचपीवी वैक्सीन कार्यक्रम

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से बरेली में 205 बालिकाओं को निःशुल्क एचपीवी वैक्सीन दी गई। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं में स्वास्थ्य जागरूकता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Bareilly : राज्यपाल की प्रेरणा से बरेली में हुआ एचपीवी वैक्सीन कार्यक्रम

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से जनपद बरेली में आयोजित एक कार्यक्रम में जनपद में तैनात पुलिस कर्मियों तथा बालिका गृह में निवासरत 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की 205 बालिकाओं को निःशुल्क एचपीवी वैक्सीन लगाई गई। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य की दिशा में सशक्त बनाना है।

महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य पर राज्यपाल का ध्यान

राज्यपाल सदैव स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती रही हैं। उनकी प्रेरणा से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्वास्थ्य संरक्षण से जुड़े अभियान निरंतर गति पकड़ रहे हैं।

इस अवसर पर राज्यपाल ने बालिकाओं से आत्मीय संवाद किया, उन्हें जीवन में आगे बढ़ने, आत्मनिर्भर बनने और शिक्षा के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बालिकाओं के उत्साह और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा प्रमाणपत्र और पोषण पोटली प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में गणमान्यजनों की उपस्थिति

राज्यपाल ने कहा कि प्रत्येक बालिका राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है, और उनकी सुरक्षा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुनिश्चित करना समाज की साझा जिम्मेदारी है।इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, बालिकाएँ तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...