1. हिन्दी समाचार
  2. Muzaffarnagar
  3. Muzaffarnagar : मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर गोकशी बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

Muzaffarnagar : मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर गोकशी बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

Muzaffarnagar : मुजफ्फरनगर में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर जावेद उर्फ गोकश के बीच मुठभेड़ हुई।पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।बदमाश से अवैध असलाह, कारतूस और बाइक बरामद की गई है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Muzaffarnagar : मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर गोकशी बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना पुरकाजी पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान एक शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को दबोच लिया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक अवैध असलाह, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, थाना पुरकाजी पुलिस संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग अभियान में लगी हुई थी, तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक बाइक पर सवार होकर क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

सीओ सदर डॉ. रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश जावेद पुत्र शराफत, निवासी ग्राम हरीनगर थाना पुरकाजी का रहने वाला है। जावेद शातिर किस्म का अपराधी है और इसके खिलाफ गोकशी, लूट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस फरार साथी की तलाश में दबिश दे रही है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...