मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली दौरे के दौरान महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए “वीरांगना यूनिट” का शुभारंभ किया गया। यह विशेष महिला SOG कमांडो यूनिट बरेली पुलिस की पहल है, जिसमें 8 प्रशिक्षित महिला कांस्टेबल शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अंशिका वर्मा के नेतृत्व में गठित यह यूनिट नंचकु, स्टिक कॉम्बैट, सेल्फ डिफेंस, वेपन्स हैंडलिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट जैसी तकनीकों में निपुण है।
इस यूनिट का उद्देश्य संवेदनशील क्षेत्रों में महिला सुरक्षा को मजबूत करना, विशेष अभियानों में भागीदारी बढ़ाना और महिलाओं में आत्मविश्वास की भावना जगाना है। यह कदम न केवल सुरक्षा के नए मानक स्थापित करेगा, बल्कि महिला शक्ति की मजबूत उपस्थिति का प्रतीक भी बनेगा।